रैसलमेनिया से पहले WWE का आखिरी पे-पर-व्यू मिलवॉकी के हैरिस ब्रैडली सैंटर में हुआ। फास्टलेन के दौरान कुल मिलाकर 10 मैच देखने को मिले, जिसमें से 1 किकऑफ मैच और बाकी मेन कार्ड मैच थे। फास्टलेन में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया गया। वहीं केविन ओवंस यूनिवर्सल चैंपियन बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें गोल्डबर्ग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। फास्टलेन में हुए मैचों की वीडियो हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं: रिच स्वॉन और अकीरा टोजावा ने द ब्रायन कैंड्रिक और नोअम डार को किक ऑफ मैच में हराया