रैसलमेनिया से पहले आखिरी पीपीवी फास्टलेन के रूप में हुआ। इस इवेंट को जिस तरह से देखा जा रहा था ठीक वैसा ही देखने को मिला। सबसे ज्यादा रोमांचक पल इस पीपीवी तब आया जब कुछ ही पलों में गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस को मात देकर टाइटल जीता। दूसरी ओर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच भी बेहद शानदार हुआ। रॉ के दानव स्ट्रोमैन को हारने के लिए रेंस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। हालांकि रोमन ने जीत कर के स्ट्रोमैन को भी साबित कर दिया कि क्यों उन्हें द गाय कहा जाता है। साथ ही बेली और शार्लेट के बीच में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच खेला गया जिसको साशा बैंक्स की मदद से बेली ने खिताब को बरकरार रखा। रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन काफी दिलचस्प हुआ लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि कुछ ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुए चलिए देखते है इस पीपीवी को लेकर ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं आई है।
(बेहत खराब, बेकार पीपीवी ऐसा शो पहली बार WWE के इतिहास में देखने को मिला )
(इतना अच्छा शो नहीं था लेकिन अब ब्रॉक vs गोल्डबर्ग का इंतजार है साथ ही जैरिको Vs ओवंस के मुकाबले का, रैसलमेनिया शानदार होगी )
(ये ऐसा कैसे कर सकते है, केविन ओवंस खिताब का हकदार था, ये गलत है )
( उसने कर दिखाया।)
(क्या रोमन रेंस अपने जूते भूल गए थे।)
( तीन चोकस्लेम के बाद केओ पंच मार कर जीता बिग शो ने मैच)
( मुझे उस पर गर्व है।)
( सिर्फ 29 सेकेंड में यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।)
(ये कोई मजाक है क्या जो इतने कम वक्त में गोल्डबर्ग चैंपियन बन गए। )