Fastlane 2017: किसको हुआ फायदा और किसको हुआ नुकसान

Ankit
neville-gallagher-1488785115-800

रैसलमेनिया से पहले रॉ का पीपीवी फास्टलेन हुआ जिसमें कई रोमंचक मैच दिखने को मिले जबकि कुछ उलटफेर भी हुए। हालांकि कुछ फैंस को ये पीपीवी ज्यादा पसंद नहीं आया लेकिन फिर भी कुछ अच्छें मैचों ने फास्टलेन को फैंस के दिलों में बनाए रखा। सबसे ज्यादा सुर्खियों में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच रहा जबकि इस इवेंट में ट्विस्ट तब आया जब सिर्फ 22 सेकेंड में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हरा कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। चलिए एक नजर डालते है कि इस पीपीवी से किसो फायदा हुआ और किसको नुकसान या यूं कहें कि कौन जीता और कौन हारा ।

Ad

विजेता-क्रूजरवेट डिवीजन

क्रूजरवेट डिवीजन में चैंपियनशिप के लिए नेविल का मैच जैक ग्लैहर के खिलाफ हुआ। जैक ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत आखिरीकर चैंपियन नेविल की हुई। नेविल की इस जीत के बाद रिच स्वान की काफी बहस देखने को मिली , जिसको देखते हुए मंडे नाइट रॉ में क्रूजरवेट के लिए नेविल और रिच स्वान का मैच रखा गया।


हार- रुसेव rusev2-1488785155-800

कई बार रुसेव ने बिग शो को अपना शिकार बनाया है इतना ही नहीं बिग शो को रुसेव के सामने शर्मसार होना पड़ा, लेकिन फास्टलेन में बिग शो को अपनी भड़ास निकालने का मौका मिला और बिग शो ने रुसेव को हरा दिया। बिग शो ने रुसेव को तीन बार चोकस्लेम मारा, जबकि नॉक आउट पंच मारकर बिग शो ने जीत दर्ज की। बिग शो के लिए मैच में फैंस यूएसए चैंट कर रहे थे। विजेता-समोआ जो joe-1488785225-800 समोआ जो ने मेन रोस्टर में एंट्री की और सैमी जैन के साथ उनका फिउड दिखाया गया। कई बार रॉ में जगह-जगह लड़ने के बाद समोआ का फास्टलेन में सैमी के खिलाफ मैच मिला। मैच में समोआ का खतरनाक रूप देखने को मिला जिसका सामना सैमी जेन नहीं कर पाए और उन्हें समोआ जो के खिलाफ घुटने टेकने पड़े।


हार- बेली और शार्लेट bayley2-1488785249-800

इस मैच में बेली और शार्लेट दोनों का ही जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि साशा बैंक्स की बदौलत बेली ने अपना टाइटल बचा लिया। साथ ही पीपीवी में शार्लेट की जीत की स्ट्रीक को भी तोड़ दिया। देखा जाए तो ही इस मैच की विजेता दोनों ही है, क्योंकि एक वक्त पर शार्लेट ने मैच को जीत लिया था लेकिन तभी साशा की दखल से शार्लेट को हार का सामना करना पड़ा । विजेता-रोमन रेंस reigns-1488785267-800 पिछले कुछ वक्त से ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी ताकत रोमन रेंस पर दिखा रहे थे, और बार-बार उनपर हावी हो रहे थे। पिछले हफ्ते की रॉ में भी जब दोनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा रहा था तब भी स्ट्रोमैन ने रोमन को बहुत मारा था। हालांकि फास्टलेन में रोमन ने अपना बदला लिया और रॉ के दानव पर शानदार जीत करके साबित कर दिया कि क्यों उन्हें द गाय कहा जाता है।


हार-ब्रॉन स्ट्रोमैन braun-1488785281-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन की ये हार काफी बड़ी है क्योंकि इससे पहले वो भी कभी नहीं हार रहे थे। जिस तरह से स्ट्रोमैन बार-बार रोमन पर अटैक कर रहे थे लग रहा था कि फास्टलेन में भी स्ट्रोमैन का पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि स्ट्रोमैन ने जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन अंत में उन्हें रोमन के हाथों हार ही झेलनी पड़ी। देखना होगा कि कंपनी अब इन दोनों का फिउड कितना आगे बढ़ाती है। विजेता-गोल्डबर्ग goldberg-1488785306-800 गोल्डबर्ग का मैच फास्टलेन में केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था जिसको 22 सेकेंड में गोल्डबर्ग ने जीत लिया। गोल्डबर्ग के साथ ये इतिहास की सबसे बड़ी जीता है। देखा जाए तो गोल्डबर्ग कुछ 5 मिनट और 9 सेकेंड तक रिंग में थे लेकिन मैच की बेल बजते ही उन्होंने 22 सेकेंड में ओवंस को स्पीयर और जैकहैमर की मदद से चित कर दिया।


हार-केविन ओवंस owens-1488785326-800

188 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे केविन ओवंस की ऐसी हार किसी ने भी नहीं सोची होगी। ओवंस ने अपनी इस हार से न्यू एरा में एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है। हालांकि क्रिस जैरिको की दखल से केविन ओवंस को इस हार का सामना करना पड़ा अगर जैरिको मैच में नहीं आते तो शायद उनके हारने का वक्त थोड़ा बड़ जाता। विजेता-विंस मैकमैहन vince-1488785370-800 इस पीपीवी की बुकिंग ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन विंस को फायदा हुआ क्योंकि जिस तरह से वो चाहते थे वैसा ही देखने को मिला। लेकिन रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन जैसा पीपीवी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। विंस के लिए अच्छा ये है कि गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है और ब्रॉक लैसनर उनके खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। इतना ही नहीं ब्रॉक आने वाले दिनों में पार्ट टाइमर से एक रैसलर बन जाएंगे। इस पीपीवी से किसी को फायदा हुआ है तो वो सिर्फ और सिर्फ विंस हैं।


हार-WWE यूनिवर्स c6m_4zdwgamnybg-1488785503-800

एक बार फिर से फैंस ने DELETE रोमन का पोस्टर दिखाया। इससे लग रहा है कि फैंस को ना तो रॉ अच्छी लग रही है ना ही पीपीवी। फैंस को जो रोमांच चाहिए शायद कंपनी उन्हें वो देने में नाकाम हो रही है। अब WWE यूनिवर्स की निगाहें सिर्फ और सिर्फ रैसलमेनिया पर है क्योंकि इस पीपीवी में ज्यादा बुकिंग नहीं हुई उम्मीद है कि आने वाले ग्रैंड स्टेज की टिकेट ज्यादा बिके और फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिले।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications