Ad
समोआ जो ने मेन रोस्टर में एंट्री की और सैमी जैन के साथ उनका फिउड दिखाया गया। कई बार रॉ में जगह-जगह लड़ने के बाद समोआ का फास्टलेन में सैमी के खिलाफ मैच मिला। मैच में समोआ का खतरनाक रूप देखने को मिला जिसका सामना सैमी जेन नहीं कर पाए और उन्हें समोआ जो के खिलाफ घुटने टेकने पड़े।
हार- बेली और शार्लेट
इस मैच में बेली और शार्लेट दोनों का ही जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि साशा बैंक्स की बदौलत बेली ने अपना टाइटल बचा लिया। साथ ही पीपीवी में शार्लेट की जीत की स्ट्रीक को भी तोड़ दिया। देखा जाए तो ही इस मैच की विजेता दोनों ही है, क्योंकि एक वक्त पर शार्लेट ने मैच को जीत लिया था लेकिन तभी साशा की दखल से शार्लेट को हार का सामना करना पड़ा ।
Edited by Staff Editor