पिछले कुछ वक्त से ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी ताकत रोमन रेंस पर दिखा रहे थे, और बार-बार उनपर हावी हो रहे थे। पिछले हफ्ते की रॉ में भी जब दोनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा रहा था तब भी स्ट्रोमैन ने रोमन को बहुत मारा था। हालांकि फास्टलेन में रोमन ने अपना बदला लिया और रॉ के दानव पर शानदार जीत करके साबित कर दिया कि क्यों उन्हें द गाय कहा जाता है।
हार-ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन की ये हार काफी बड़ी है क्योंकि इससे पहले वो भी कभी नहीं हार रहे थे। जिस तरह से स्ट्रोमैन बार-बार रोमन पर अटैक कर रहे थे लग रहा था कि फास्टलेन में भी स्ट्रोमैन का पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि स्ट्रोमैन ने जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन अंत में उन्हें रोमन के हाथों हार ही झेलनी पड़ी। देखना होगा कि कंपनी अब इन दोनों का फिउड कितना आगे बढ़ाती है।