Ad
गोल्डबर्ग का मैच फास्टलेन में केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था जिसको 22 सेकेंड में गोल्डबर्ग ने जीत लिया। गोल्डबर्ग के साथ ये इतिहास की सबसे बड़ी जीता है। देखा जाए तो गोल्डबर्ग कुछ 5 मिनट और 9 सेकेंड तक रिंग में थे लेकिन मैच की बेल बजते ही उन्होंने 22 सेकेंड में ओवंस को स्पीयर और जैकहैमर की मदद से चित कर दिया।
हार-केविन ओवंस
188 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे केविन ओवंस की ऐसी हार किसी ने भी नहीं सोची होगी। ओवंस ने अपनी इस हार से न्यू एरा में एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है। हालांकि क्रिस जैरिको की दखल से केविन ओवंस को इस हार का सामना करना पड़ा अगर जैरिको मैच में नहीं आते तो शायद उनके हारने का वक्त थोड़ा बड़ जाता।
Edited by Staff Editor