इस पीपीवी की बुकिंग ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन विंस को फायदा हुआ क्योंकि जिस तरह से वो चाहते थे वैसा ही देखने को मिला। लेकिन रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन जैसा पीपीवी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। विंस के लिए अच्छा ये है कि गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है और ब्रॉक लैसनर उनके खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। इतना ही नहीं ब्रॉक आने वाले दिनों में पार्ट टाइमर से एक रैसलर बन जाएंगे। इस पीपीवी से किसी को फायदा हुआ है तो वो सिर्फ और सिर्फ विंस हैं।
हार-WWE यूनिवर्स
एक बार फिर से फैंस ने DELETE रोमन का पोस्टर दिखाया। इससे लग रहा है कि फैंस को ना तो रॉ अच्छी लग रही है ना ही पीपीवी। फैंस को जो रोमांच चाहिए शायद कंपनी उन्हें वो देने में नाकाम हो रही है। अब WWE यूनिवर्स की निगाहें सिर्फ और सिर्फ रैसलमेनिया पर है क्योंकि इस पीपीवी में ज्यादा बुकिंग नहीं हुई उम्मीद है कि आने वाले ग्रैंड स्टेज की टिकेट ज्यादा बिके और फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिले।