आपको याद ही होगा कि रैसलमेनिया 30 में डैनियल ब्रायन ने इतिहास रचा था। रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टज़र की मानना है कि WWE के अधिकारियों को डर था कि कहीं फैंस डैनियल ब्रायन की जीत के बाद उन्हें बू ना करने लग जाएं। डैनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 में 2 मैच जीते थे। 4 बार के पूर्व WWE चैंपियन डैनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 में अपने पहले मैच में ट्रिपल एच को हराकर मेन इवेंट के लिए क्वालीफाई किया था। रैसलमेनिया 30 का मेन इवेंट रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और डैनियल ब्रायन के बीच हुआ था। न्यू ओरलिंस के 75 हजार दर्शकों के सामने डैनियल ब्रायन ने रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को मात देकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। हालांकि WWE के अधिकारियों को डर सता रही था कि 1 ही दिन 2 मैच जीतने वाले डैनियल ब्रायन को फैंस की बू का सामना करना पड़ सकता है। डेव मैल्टजर ने इस बारे में कहा, "अगर कोई रैसलर अंडरडॉग होता है, तो उसके बहुत ही ज्यादा चीयर किया जाता है और डैनियल ब्रायन के साथ भी यही हुआ था। रैसलमेनिया में ये अच्छी तरह से काम कर गया। डैनियल ब्रायन को उस दौरान इसलिए बू नहीं किया गया क्योंकि वो पहले चोटिल हो गए थे। WWE मैनेजमेंट की सोच इस तरह की थी"। डैनियल ब्रायन ने पिछले साल रिटायरमेंट ली थी और WWE ड्राफ्ट से पहले वो स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर बने थे और बतौर जनरल मैनेजर उनका कॉन्ट्रैक्ट 2018 तक का है। फिलहाल डैनियल ब्रायन स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं। भले ही प्रो रैसलिंग के जानकार आज कुछ भी कहें, लेकिन डैनियल ब्रायन WWE रिंग में उतरे फैंस के अब तक के सबसे चहेते स्टार्स में से एक हैं। रिंग में चीयर और बू तो हर किसी को मिलता रहता है, पर ब्रायन को फैंस की तरफ से जबरदस्त समर्थन मिलता था और आज भी मिलता है।