WWE ने Roman Reigns और Jimmy Uso को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान, Smackdown में मचेगी तबाही?

Pankaj
WWE SummerSlam में फैंस को मिला था सरप्राइज
WWE SummerSlam में फैंस को मिला था सरप्राइज

WWE: जिमी उसो (Jimmy Uso) ने दुनिया भर में लाखों दिल तोड़ दिए जब उन्होंने WWE समरस्लैम (SummerSlam) में अपने भाई जे उसो (Jey Uso) को धोखा दिया, जिससे उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतने और नए ट्राइबल चीफ बनने का अवसर छीन लिया गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एक बार फिर जीत हासिल की, और अब कंपनी ने जिमी और रेंस को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Ad
Ad

SmackDown के एक एपिसोड के दौरान जिमी को एक्शन से बाहर कर दिया गया था, जहां जे को सोलो सिकोआ और रोमन रेंस द्वारा उन्हें पिटते हुए देखने के लिए मजबूर किया गया था। जिमी के ऊपर सोलो और रेंस ने खतरनाक अटैक किया था। उन्हें एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया था। इसके बाद से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए थे।

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह SummerSlam के लिए समय पर लौट आएंगे, लेकिन उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। सुपरस्टार इवेंट में था, और जे को रोमन रेंस से बदला लेने में मदद करने के बजाय, स्टार ने अपने भाई को ही बाहर खींच दिया।

Ad

जिमी उसो के हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप रेंस ने आसानी से जे उसो को हराकर अपने टाइटल को बरकरार रखा। साथ ही साथ उन्होंने अपनी ट्राइबल चीफ की गद्दी को भी बचा लिया। Raw पर, प्रमोशन ने घोषणा की है कि जिमी उसो इस सप्ताह SmackDown में मौजूद रहेंगे, साथ ही साथ वो अपने एक्शन पर भी फैंस को संबोधित करेंगे। फैंस और जे उसो को आखिरकार वह जवाब मिलेगा जिसका सभी इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मौजूद रहेंगे। जिमी उसो उन्हें भी एक्नॉलेज करेंगे।

Ad

द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं होगी। अभी इसमें बहुत कुछ देखने को मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोमन रेंस अब कुछ समय तक ब्रेक पर रहेंगे। जिमी और जे उसो की राइवलरी अब देखने को मिलेगी। कंपनी ने कुछ ना कुछ प्लान जरूर बनाया होगा।

क्या WWE दिग्गज रोमन रेंस को सोलो सिकोआ द्वारा टर्न मिलेगा?

SummerSlam में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच भी अनबन देखने को मिली थी। ऐसा लग रहा है कि आगे जाकर इन दोनोंं के बीच भी राइवलरी देखने को मिल सकती है। सिकोआ बहुत जल्द रेंस के ऊपर टर्न ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications