एक तरफ तो WWE ने पिछले कुछ दिनों में कई स्टार्स की वापसी कारवाई है, वहीं दूसरी तरफ उसने कई स्टार्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया है। कुछ ही महीने पहले डेमियान सैंडाउ और वेड बैरेट को बाहर करके WWE ने सबको चौंका दिया था। अब पता चल रहा है की WWE ने ज़ीज़ी लूप को फायर कर दिया है। ज़ीज़ी टफ इनफ़ के प्रतियोगी थे। उन्हे किस वजह से बाहर किया गया है ये भी अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन उनके कांट्रैक्ट को खत्म करने की बात साफ हो गई है। WWE में किसी को फायर करना कोई नई बात नहीं आए दिन कई स्टार्स को बाहर किया गया है, लेकिन इस केस में लोग इसलिए हैरान हैं, क्योंकि WWE ने हमेशा की तरह कोई वजह नहीं बताई है। ये भी कहा जा रहा है की ये ज़ीज़ी पिछले कुछ दिनों से WWE में ज़्यादा एक्टिव नहीं थे, इसलिए WWE ने काफी दिनों का इंतज़ार करके ही ये निर्णय लिया हो। ख़ैर कुछ भी पर लोगों को उन स्टार्स के स्टेटस का भी इंतज़ार है जो अभी कहाँ है इसका किसी को नहीं पता। और इन स्टार्स में रायबैक, ब्री बैला, और पॉल हेमन का नाम अहम है।