रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 की पूरी तैयारियां हो गई हैं। फैंस के साथ-साथ WWE सुपरस्टार्स भी इसके लिए तैयार है। रेमंड जेम्स स्टेडियम इस मेगा इवेंट का आयोजन होगा। WWE ने अब इस स्टेडियम के पूरे सैट का खुलासा कर दिया है। एक वीडियो के जरिए काफी शानदार इस मेगा इवेंट का दृश्य दिख रहा है। WWE यूनिवर्स को इस बार कुछ खास नजर आऩे वाला हैं और कुछ सरप्राइज भी जरूर मिने वाले हैं।
WWE ने नया वीडियो जारी किया
WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें WrestleMania 37 के सैट का क्लोसअप फोटो सामने आया है।
WrestleMania 37 बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसका मैच कार्ड भी काफी शानदार है। WWE ने फैंस के लिए पूरी तैयारिंया की है और कई अच्छे मैच होने वाले हैंं। शुरूआत इस बार WWE चैंपियनशिप मैच से होने वाली है। ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच ये शानदार मैच सबसे पहले होगा। इसके अलावा पहली नाईट के मेन इवेंट में बियांक ब्लेयर और साशा बैंक्स का शानदार मैच होगा। मैच कार्ड में कई मैच इस बार दो दिन के लिए जुड़े हुए है।
WWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:
यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे
1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)
2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)
3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)
4- बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट vs द मिज और जॉन मॉरिसन
5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्टील केज मैच)
6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरो
7- नटालिया-टमीना vs रायट स्क्वाड vs डैना ब्रुक और मैंडी रोज vs लाना और नेओमी vs कार्मेला और बिली के (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए टैग टीम टीम टर्मोइल मैच)
यह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे
1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)
2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)
3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप के लिए नाइजीरियन ड्रम फाइट
4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन
5- केविन ओवेंस vs सैमी जेन
6- रिडल (चैंपियन) vs शेमस (यूएस चैंपियनशिप)
7- शायना बैजलर और नाया जैक्स (चैंपियन) vs टैग टीम टर्मोइल मैच की विजेता (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।