डब्लू डब्लू ई (WWE) क्लैश ऑफ चैंपियंस अब समाप्त हो चुका है। इस पीपीवी में हमें कई शानदार मैच देखने को मिले और इसमें साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच हुए मैच को कौन भूल सकता है। भले ही इस मैच का कोई नतीजा न निकला हो लेकिन यह काफी शानदार मुकाबला था और इसमें इन दोनों ही सुपरस्टार्स से हमें ढेर सारा एक्शन देखने को मिला।अगर इस मैच को क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में हुए सबसे अच्छे मैचों में गिना जाए तो यह गलत नहीं होगा। यह काफी हिंसक मैच था और बैकी ने तो अपने सबमिशन मूव (आर्म बार) के जरिए साशा बैंक्स का हाथ लगभग तोड़ ही दिया था।इस मैच में जरूरत से ज्यादा जोश दिखाने के कारण रॉ विमेंस चैंपियन मुसीबत में फंसती हुईं नजर आ रही हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि WWE ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेफरी पर हमला करने के कारण बैकी लिंच पर 10 हजार डॉलर (करीब 7 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है।.@BeckyLynchWWE has been fined $10,000 for inadvertently striking a referee during her #RAW #WomensChampionship Match against @SashaBanksWWE at #WWEClash of Champions. https://t.co/0haBjGUjau— WWE (@WWE) September 16, 2019आपको बता दें मैच के दौरान लिंच ने द बॉस पर स्टील चेयर से हमला करना चाहा था लेकिन बैंक्स चतुराई दिखाते हुए एक ओर हट गईं और द मैन ने गलती से रेफरी को चेयर से मार दिया था। नतीजतन WWE ने उन पर जुर्माना लगा दिया।ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच की दुश्मनी अभी तक समाप्त नहीं हुई है और मैच के बाद इन दोनों ने ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू कर दी। साशा ने तो यहां तक कह दिया है कि बैकी का समय अब समाप्त हो चुका है। अब देखना यह है कि इस हफ्ते रॉ में हमें इन दोनों के बीच झड़प देखने को मिलती है या नहीं।At the end of the day, every man answers to their BOSS. Time for you to clock out Becky, your shift is over. ⏰ https://t.co/i7mnuJUOGD— $asha Banks (@SashaBanksWWE) September 16, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं