WWE के खतरनाक फिनिशर 'पावरबॉम्ब' के बारे में पूरी जानकारी

प्रोफेशनल रैसलिंग भले ही स्क्रिप्टेड होता है, लेकिन इसे एक खतरनाक स्पोर्ट कहा जा सकता है। प्रो रैसलिंग में रैसलर्स अपने शरीर की परवाह किए बिना मार खाकर फैंस को एंटरटेन करते हैं। WWE में रैसलर अपने विरोधी पर जीत हासिल और उन्हें चित्त करने के लिएम मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। प्रो रैसलिंग और खासकर WWE में पावरबॉम्ब मूव का बहुत सारे रैसलर इस्तेमाल करते हैं। पावरबॉम्ब का विरोधी पर काफी अच्छा इम्पैक्ट होता है, क्योंकि रैसलर जितनी तेजी से अपने प्रतिद्वंदी को पावरबॉम्ब देगा। उतनी ही चोट उसके विरोधी को लगेगी।

Ad

पावरबॉम्ब क्या होता है ?

पावरबॉम्ब रैसलिंग बिजनेस में इस्तेमाल किए जाने वाला मूव है। जिसमें विरोधी अपने रैसलर को उठाकर उसे कमर के बल जोर से पटक देता है। पावरबॉम्ब का इस्तेमाल आज के समय में काफी सारे रैसलरों द्वारा किया जाता है। जिनमें रोमन रेंस, केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस जैसे मौजूद सुपरस्टार यूज़ करते हैं। वहीं शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब और बतिस्ता ने बतिस्ता बॉम्ब को फेमस बनाया था, जोकि एक पावरबॉम्ब ही है।

पावरबॉम्ब को किसने इजाद किया ?

आपने काफी सारे रैसलरों को पावरबॉम्ब का इस्तेमाल करते देखा होगा। क्या आप जानते हैं कि इस मूव को किसने इजाद किया था। पूर्व NWA चैंपियन और दिग्गज रैसलर थीज़ (Thesz) ने सबसे पहले इस मूव का इस्तेमाल किया था। उन्होंने इसका इस्तेमाल मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 50 के दशक में किया। इसके अलावा थीज़ ने कुछ और पावर होल्ड्स को इजाद किया था, जिसमें स्टोन कोल्ड का थीज़ प्रैस और जॉन सीना का STF भी शामिल है।

पावरबॉम्ब की कई वैराइटी

प्रो रैसलिंग में करीब करीब 30 तरह के पावरबॉम्ब का इस्तेमाल किया जाता है। जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं- अर्जेंटाइन, पॉप अप, जैकनाइफ, सनसैट फ्लिप, नीलिंग, रनींग, स्कूप आदि।

WWE इतिहास के कुछ यादगार पावरबॉम्ब

रैसलमेनिया 31 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए लैडर मैच के दौरान ल्यूक हार्पर ने डीन एम्ब्रोज़ को रिंग के बाहर लगी लैडर पर पावरबॉम्ब दिया था। वहीं द शील्ड द्वारा स्टेज के पास फैंडोगो को दिए गए ट्रिपल पावरबॉम्ब को भला कौन भूल सकता है।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications