प्रोफशनल रैसलिंग में हमें मुकाबले के आखिर में फिनिशिंग मूव देखने को मिलते हैं। पिछले कई सालों में WWE में कई फिनिशर्स आए और चले गए। कुछ ने रिटारयमेंट ले ली तो कुछ ने इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करनी शुरू कर दी। हालांकि इन में कुछ फिनिशर्स ऐसे थे, जो वाकई काफी शानदार थे और उनके आगे कोई भी नहीं टिकता था। हालांकि कई ऐसे फिनिशर्स हैं जो प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए फिट नहीं बैठते हैं, ऐसे में उन्हें WWE से तुरंत हटा देना चाहिए। इसी कड़ी में नज़र डालते हैं उन 5 फिनिशर्स पर जिन्हें WWE से हटा देना चाहिए।
एलेक्सा ब्लिस- डीडीटी
लैजेंड्री रैसलर जैक "द स्नेक रॉबर्ट्स द का मूव डीडीटी दशकों से प्रोफेशनल रैसलिंग में मौजूद है, फिर चाहे उसे पेज क्रैडल डीडीटी, रैंडी ऑर्टन स्पाइक डीडीटी या फिर ज़िगलर उसे जपिंग डीडीटी के रुप में यूज कर रहे हों। ज्यादातर रैसलर्स के डीडीटी में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिला है। बात करें एलेक्सा ब्लिस की तो उनके प्रोमो कंपनी में सबसे शानदार कामों में से एक है। हालांकि उनका डीडीटी मूव कुछ खास नहीं है क्योंकि अपने छोटे कद के कारण वह इस मूव में ज्यादा फिट नहीं बैठती नहीं हैं।
डैना ब्रूक- समोअन ड्राइवर
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि डैना ब्रूक WWE में माइक कौशल और रिंग परफॉर्मर के रुप में शानदार नहीं है लेकिन बावजूद इसके वह WWE के साथ हैं। अच्छी बात यह है कि वह WWE द्नवारा दिए जा रहे मौकों का फायदा उठाकर काफी सुधार कर रही हैं। उन्हें सबसे बड़ा पुश तब मिला, जब उन्होंने रॉ पर अपने मेंटर शार्लेट फ्लेयर को थप्पड जड़ दिया। हालांकि अगर WWE उन्हें फिर से रैसलिंग कराने का फैसला लेता है तो उन्हें डाना के समोअन ड्राइवर मूव को हटाना पड़ेगा। डैना का समोअन ड्राइवर काफी अजीब लगता है। ऐसे में उनके इस फिनिशिंग मूव्स को तुरंत हटा देना चाहिए।
डीन एम्ब्रोज़- डर्टी डीड्स
डीन एम्ब्रोज़ चाहे बेबीफेस के रुप में हो या फिर हील के रुप वह हमेशा से फैंस के पंसदीदा रहे हैं। फिलहाल डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण लंबे समय से रिंग एक्शन से बाहर हैं लेकिन जल्द ही उनके वापसी करने की संभावना है। बात करें अगर डीन एम्ब्रोज़ के डर्टी डीड्स की तो उनके इस मूव्स में काफी कमी नज़र आती है। कई बार डीन एम्ब्रोज़ इस मूव्स का यूज करते समय कमजोर हो जाते हैं। ऐसा नहीं कि उनके पास तकनीकी क्षमता नहीं है लेकिन हमारे ख्याल से उन्हें इस मूव्स का यूज नहीं करना चाहिए।
नेओमी- रियर व्यू
नेओमी की नई एंट्रेंस थीम ने उनके पूरे कैरेक्टर को बदल दिया है। हाल ही उन्हें स्मैकडाउन पर विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिली हालांकि उन्हें यह मौका शार्लेट फ्लेयर या फिर बैकी लिंच के स्तर का नहीं मिला। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस को देखकर कहा जा सकता है कि वह आने वाले समय में कई शानदार मुकाबले देंगी। बात करें अगर उनके फिनिशिंग मूव्स रियर व्यू की तो उनका ये मूव्स विमेंस रैसलिंग के नए एरा में शामिल नहीं है। WWE को निश्चित रुप से उनके इस पुराने फिनिशिंग मूव्स को खत्म कर देना चाहिए। नेओमी के लिए रियर व्यू के अलावा सबमिशन फिनिशर एक बेहतर विकल्प है।
ल्यूक हार्पर - डिस्कस क्लोथलाइन
यह कहना गलत नहीं है कि इस समय WWE में ल्यूक हार्पर सबसे विशालकाय रैसलर्स में से एक हैं। ल्यूक हार्पर में वह सारी क्षमताएं हैं, जो एक रैसलर को शानदार बनाने के लिए चाहिए होती हैं। वर्तमान में वह एरिक रोवन के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं। हालांकि वह सिंगल्स पुश के लिए इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ल्यूक हार्पर को अपने फिनिशिंग मूव्स डिस्कस क्लोथलाइन को बदलने की जरूरत है। हार्पर को इसकी जगह किसी दूसरे मूव्स के साथ वापसी करनी चाहिए जो कि उनके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। लेखक: एडम बर्न्स, अनुवादक: अंकित कुमार