डैना ब्रूक- समोअन ड्राइवर
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि डैना ब्रूक WWE में माइक कौशल और रिंग परफॉर्मर के रुप में शानदार नहीं है लेकिन बावजूद इसके वह WWE के साथ हैं। अच्छी बात यह है कि वह WWE द्नवारा दिए जा रहे मौकों का फायदा उठाकर काफी सुधार कर रही हैं। उन्हें सबसे बड़ा पुश तब मिला, जब उन्होंने रॉ पर अपने मेंटर शार्लेट फ्लेयर को थप्पड जड़ दिया। हालांकि अगर WWE उन्हें फिर से रैसलिंग कराने का फैसला लेता है तो उन्हें डाना के समोअन ड्राइवर मूव को हटाना पड़ेगा। डैना का समोअन ड्राइवर काफी अजीब लगता है। ऐसे में उनके इस फिनिशिंग मूव्स को तुरंत हटा देना चाहिए।
Edited by Staff Editor