#3 ट्रिपल एच- रैसलमेनिया 30, किंग ऑफ एव्रीथिंग
रैसलमेनिया 30 को 'The Yes Movement' और डेनियल ब्रायन के साल के रूप में याद किया जाता है। मेन इवेंट पर जगह बनाने के लिए ब्रायन को ट्रिपल एच का सामना करना था। इस बिंदु तक की कहानी ने 'द अथॉरिटी' की अवधारणा को ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन ने मिलकर निर्णय लिया, जो WWE फैंस के खिलाफ गया और ब्रायन को B+ खिलाड़ी साबित कर दिया।
ट्रिपल एच को 'किंग ऑफ किंग्स' के नाम से जाना जाता है और उन्होंने अपनी एंट्री को भी इसी थीम के रूप में रूपांतरित किया था। ट्रिपल एच के साथ उनकी तीन सेविकाएं भी थीं और उन्होंने एक शानदार मुकुट भी लगा रखा था। उनके इस रूप को देखकर रैसलिंग जगत का हर एक फैन भी रोमांचित हो उठा था। हालांकि, सबसे मजेदार बात है कि ट्रिपल एच की यह सेविकाएं साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस थीं।
Edited by PANKAJ