सच कहूँ तो रैसलमेनिया 32 में डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बहुत सारे WWE दर्शकों के लिए चौंकाने वाली बात थी। लेकिन क्या आपको पता है, इसके पहले भी डीन एम्ब्रोज़ के कई WWE सुपरस्टार्स के साथ बेहतरीन मैच हो चुके हैं। इस लिस्ट में ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बात करते हैं जिनके साथ डीन एम्ब्रोज़ के बेहतरीन मैच हो चुके हैं। शायद आप इनमें से कुछ नाम पढ़ कर चौंक जाएं।
#5 सैथ रॉलिन्स और लीकी (रोमन रेन्स)
क्या आप हाउंड्स ऑफ़ जस्टिस के इन तीनों रेसलरों को एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते हुए देखना चाहते हैं ? लेकिन आपको ये जान कर दुःख होगा की ऐसा मुकाबला हो चुका है। FCW के रिंग में तीनों का आमना सामना हो चूका है। तीनों ने कमाल की रेसलिंग की इसलिए ये ट्रिपल थ्रेट मैच अच्छा हुआ था। रोमन रेन्स (जिन्हें उस समय लेयाकि के नाम से जाना जाता था), उन्होंने अपने भाई "डीन एम्ब्रोज़" को पिन कर के मैच जीत लिया। सैथ और डीन पर उन्होंने एक साथ समाओन ड्रॉप का भी इस्तेमाल किया। फन फैक्ट: इस मैच का उद्देश था, FCW के लिए नंबर 1 प्रतियोगी की ख़ोज करना। क्या आप सोच सकते हैं की वो कौन होगा ? वो थे लेक्स क्रूजर (जिन्हें एडम रोज के नाम से जाना जाता था) चौंकानेवाली बात है न ?
#4 जो मर्क्युरी और जॉनी नाइट्रो
2006 में डीन एम्ब्रोज़ WWE के रिंग में प्रदर्शन कर चुके हैं। झटका लगा न ? लेकिन ये सच है, उस समय डीन एम्ब्रोज़ ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे और उन्होंने ब्रैड टेलर के साथ जोड़ी बना कर MNM से मुकाबला किया। वैसे वे मैच हार गए लेकिन जानकारी के लिए इसे लिस्ट में जोड़ना अच्छा था। एम्ब्रोज़ और टेलर ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे और बाकि दो रेसलर्स को पुश मिल रहा था, इसलिए उनलोगों का जीतना पक्का था। डीन एम्ब्रोज़ के बालों पर ध्यान देना। #3 विलियम रीगल
जब डीन एम्ब्रोज़ FCW में थे तब उनका फाइट WWE के लेजेंड विलियम रीगल से हुई। मैं झूठ नहीं बोल रहा। ये तब हुआ जब डीन एम्ब्रोज़ ने रीगल पर कुछ प्रोमो किए और उनपर हमला किया। विलियम रीगल ने भी इसका जवाब दिया। छोटी ही सही लेकिन दोनों के बीच में फाइट हुई और इससे डीन एम्ब्रोज़ का करियर ऊँचे स्तर पर पहुँच गया। इसके बाद विलियम रीगल डीन एम्ब्रोज़ के बड़े प्रसंशक बन गए। जब भी वें कॉमेंट्री करते, तब वें डीन एम्ब्रोज़ की जमकर तारीफ़ किया करते थे। दोनों का आमना सामना दो बार हुआ और दोनों मैच में हमे युवा, प्रतिभा और अनुभव देखने मिले। इस मैच के बाद ये पता चला कि उस समय के NXT जनरल मैनेजर एम्ब्रोज़ की इतनी तारीफ़ क्यों करते हैं।
#2 टॉमी ड्रीमर
NXT में आने से पहले डीन एम्ब्रोज़ कई रेसलिंग प्रोमोज का हिस्सा हो चुके थे और कई रेसलर्स से मुकाबला कर चुके थे। लुनाटिक फ्रिंज ने ECW हार्डकोर लेजेंड टॉमी ड्रीमर के खिलाफ ड्रैगन गेट USA रिंग में मुकाबला किया जहाँ वें हार गए। इस मैच में वें जॉन मॅक्सले के नाम से खेल रहे थे।
#1 हुनिको (सिन कारा)
जी हाँ, डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मॅक्सले) का सामना सिन कारा (हुनिको) से हो चुका है। दोनों का सामना 24 जुलाई 2011 को FCW (फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग) में हुआ। जॉन मॅक्सले ने इस मैच को जीता। लेखक: वैभव शर्मा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी