TLC 2018: WWE में टेबल टूटने की 5 बड़ी घटनाएं

Enter caption

RKO/ बतिस्ता बॉम्ब कॉम्बो - रैसलमेनिया 30

Ad
Daniel Bryan won the WWE World Heavyweight Championship at WrestleMania 30

रैसलिंग के इतिहास में डेनियल ब्रॉयन का सपोर्ट बहुत तेजी से बढ़ रहा था और वो WWE के सबसे बड़े अंडरडॉग बनने की राह पर थे। हालांकि प्रशंसकों की निराशा बढ़ रही थी क्योंकि ब्रॉयन को अधिकारियों की रणनीति के कारण बार-बार गिरने के लिए शिखर तक पहुंचाया जाता था।

Ad

ब्रॉयन को रॉयल रंबल से एलिमिनेट होने के बाद दर्शक बहुत ज्यादा फ्यूरीयस हो गए थे और इस टाइटल को आखिरकार बतिस्ता के जरिए जीती गई थी, जिन्होंने ऑर्टन को उन सभी चरण में चुनौती दी थी। लेकिन बैकलैश इतनी इंटेंस थी कि WWE को डेनियल को खिताब की ओर धकेलना पड़ा।

यह इवेंट इस बात का प्रतीक है कि अधिकारियों ने डेनियल के खिलाफ कितना षड्यंत्र किया लेकिन जो सभी बाधाओं को बिना डरे पार करते हैं वही अंतिम सफलता प्राप्त करते हैं। हालांकि यहां दांव पर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप बेल्ट था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications