एज के जरिए आग लगी टेबल पर मिक फोली को स्पीयर देना- रैसलमेनिया 22
Ad
Ad
आर रेटेड सुपरस्टार एक मोमेंट मेकर लगते है। WWE के बेस्ट मोमेंट में से एक रैसलमेनिया 22 में आया था और थंबटेक्स, बेसबॉल बैट और कांटेदार तार की भागीदारी के बावजूद लीटा ने टेबल पर आग लगा दी क्योंकि मिक फोली ने बहुत देर बाद ये महसूस किया कि उन्हें अब स्पीयर दिया जाने वाला था जो कि देखने में काफी खतरनाक था।
मनोरंजन और रैसलिंग के अपने जुनून के लिए फोली ने एक बार फिर अपने शरीर को दांव पर लगा दिया था और एक उदाहरण पेश किया। इनके जरिए किए गए कुछ कारनामों में से एक पल वो था जब किंग ऑफ द रिंग 1998 में हेल इन ए सेल में उन्हें पिंजरे पर से नीचे फेंक दिया गया था। यह हमेशा सबसे अच्छे रैसलमेनिया पल के रूप में बने रहेगा।
लेखक: अजय कुमार, अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by PANKAJ JOSHI