WWE इतिहास के पांच सबसे ख़राब ब्रेक-अप

अपना प्यार मुझसे दूर मत ले जाना। मेरे दिल को दर्द में छोड़कर मत जाना; अगर तुम गए तो मैं कही खो जाऊंगा, क्योंकि रिश्ते से दूर जाना बहुत कठिन है। रेसलिंग कार्यक्रम में कई कपल्स बनते हैं। मगर हर प्यार की कहानी अच्छे अंत पर नहीं होती। कपल्स एक-दूसरे के प्रति ईमानदार तो होते हैं, लेकिन रिंग के अंदर या बाहर कभी किसी बात पर उनका ब्रेक-अप भी हो जाता है। प्यार तब तकलीफदेह और लगता है जब कोई सुपरस्टार धोखा खा जाता है। WWE में केविन सुलीवान-नैंसी बेनवा की शानदार लव स्टोरी रही तो डेबरा मैकमाइकल-स्टीव ऑस्टिन की दुख भरी कहानी रही और आज कल हम एक बारे में तो बात कर भी नहीं सकते और वो है जॉन सीना व मिकी जेम्स। पेशेवर रेसलिंग का मजा तब तक नहीं होता जब तक उसमें डेली सोप जैसा ड्रामा और दुखभरी कहानी ना हो। विंस मैकमेहन इसे बखूबी जानते हैं और अपने कर्मचारियों की भावनाओं के साथ खेलकर खूब पैसा बनाते हैं। चलिए ऐसे कुछ ख़राब ब्रेक-अप पर नजर डालते हैं : लिटा और मैट हार्डी edge-matt-hardy-lita-1471226866-800 जब लिटा एसा रिओस WWE में आई, तब क्रिएटिव टीम को यह पता लगाने में जरा भी देर नहीं हुई कि वह प्रतिभा की धनी हैं। कुछ ही समय में लिटा ने मैट और जेफ़ हार्डी से रिश्ता बना लिया। मैट और लिटा का प्यार रिंग के अंदर और बाहर काफी चला। दोनों के बीच जब सभी चीजें बेहतर नजर आ रही थी, तब लिटा ने एज के साथ रिश्ता बना लिया और दोनों टीवी पर काफी लोकप्रिय हुए। WWE प्रोग्रामिंग में दोनों के बीच प्यार के कई दृश्य देखने को भी मिले। हार्डी की नफरत सभी के सामने देखी जा सकती थी, जो टीवी रेटिंग के लिए अच्छी खबर थी, लेकिन निजी तौर पर उनके लिए काफी ख़राब रही क्योंकि दोबारा कभी लिटा उनकी जिंदगी में नहीं लौटी। ट्रिपल एच और चाइना triple यह शॉट सीधे दुनिया के 9वें अजूबे चाइना के दिल में लगा था। शानदार महिला रेसलर और एटिट्युड एरा में डी-एक्स के प्रमुख सदस्य को ट्रिपल एच से बहुत प्यार था। चाइना ने पुरुषों को हराया और इंटरकांटिनेंटल खिताब जीता, उनका रिश्ता भी बढ़ रहा था-जब तक स्टेफनी मैकमेहन नहीं आई। विंस मैकमेहन एकमात्र परेशानी थे, जिन्होंने एक नियम बनाया था कि उनकी बेटी को कोई डेट नहीं करेगा। बड़ी कहानी को छोटी बनाते हुए इस जोड़ी का रॉ में काफी अफेयर चला। टीवी रेटिंग्स बहुत ऊंचे उठे जबकि कपल ने पिता की कंपनी के अधिकार लेने की कोशिश भी की। चाइना शांति से वहां से हट गई और शायद यही कारण है कि कंपनी छोड़ने के बाद उन्हें दानवों से लंबे समय तक निपटना पड़ा। करेन एंगल और कर्ट एंगल kurt टीएनए इतिहास में यह सबसे शानदार एंगल में से एक रहा। हम सभी एंगल के रिश्ते के बारे में जानते हैं जो एक समय कंपनी के सबसे शक्तिशाली कपल में से एक थे। कर्ट एंगल की जेफ़ जर्रेट के साथ दोस्ती गलत दिशा में चली गई, करेन और जर्रेट रोमांस की फिजाओं के बीच अटक गए। इस लव ट्राई एंगल का ओन-एयर पर काफी बार विवाद हुआ है। रेसलिंग के प्रशंसकों को 'असली जिंदगी' की सर्वश्रेष्ठ रेसलिंग देखने को मिली। एंगल और एंगल का तलाक हो चुका है जबकि करेन और जेफ़ शादी करके आज भी साथ रह रहे हैं। रैंडी सैवेज और एलिजाबेथ wedding-600x400-1471227198-800 WWF/E इतिहास के महान कपल हमेशा अच्छा कपल बनकर साथ नहीं चल पाए। स्क्रीन के पीछे दोनों ने कई उतार-चढ़ाव भरा दौर देखा, जिससे ओन-स्क्रीन पर दोनों के बीच का विवाद देखना और मजेदार अनुभव होता था। जहां एलिजाबेथ हल्कमानिया एरा में मेनेजर्स की क्वीन थी, वह सैवेज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी थी। वह रिंग के अंदर और बाहर बोझ बनने लगी थी। सैवेज व्यक्तिगत नियंत्रण वाले इंसान थे, तो दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन पर काफी विवाद हुआ। जब दोनों WCW का हिस्सा थे, तब भी दोनों में नहीं पटी और इनका मामला ठंडा रहा। सेबल और मार्क मेरो sable-1471227244-800 अगर आप रेसलिंग के बाहर इनसे मिले तो मैं कह सकता हूं कि इन दोनों से बेहतर इंसान मिलना मुश्किल हैं। स्क्रीन पर दोनों के बीच विवाद होता था। मेरो मिड-कार्ड रेस्लर थे, जिन्हें ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया गया। सेबल सेक्सी मेनेजर थी और पर्स थी, जिन्हें एलिजाबेथ कंपनी में फॉलो करती थी। मेरो का सितारा नहीं चमका क्योंकि उनकी असली जिंदगी की पत्नी जो WWE की पहली डीवा भी थी ने प्लेबॉय के लिए पोज़ दिया। दोनों के बीच बनता-बिगड़ता रिश्ता तलाक तक पहुंच गया। सेबल- या रेना मेरो- ने ब्रॉक लैसनर से शादी की। उन्हें रेसलिंग एंगल का हिस्सा बनते देख खुशी हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications