जब लिटा एसा रिओस WWE में आई, तब क्रिएटिव टीम को यह पता लगाने में जरा भी देर नहीं हुई कि वह प्रतिभा की धनी हैं। कुछ ही समय में लिटा ने मैट और जेफ़ हार्डी से रिश्ता बना लिया। मैट और लिटा का प्यार रिंग के अंदर और बाहर काफी चला। दोनों के बीच जब सभी चीजें बेहतर नजर आ रही थी, तब लिटा ने एज के साथ रिश्ता बना लिया और दोनों टीवी पर काफी लोकप्रिय हुए। WWE प्रोग्रामिंग में दोनों के बीच प्यार के कई दृश्य देखने को भी मिले। हार्डी की नफरत सभी के सामने देखी जा सकती थी, जो टीवी रेटिंग के लिए अच्छी खबर थी, लेकिन निजी तौर पर उनके लिए काफी ख़राब रही क्योंकि दोबारा कभी लिटा उनकी जिंदगी में नहीं लौटी।
Edited by Staff Editor