जॉन सीना और रुसेव के बीच होने वाले फ्लैग मैच के नियम, इतिहास और उससे जुड़ी तमाम जानकारियां

जॉन सीना ने 3 महीने बाद रिंग में वापसी की और वो भी अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे वाले दिन। सीना रिंग में आकर अमेरिका बारे में बात कर रहे थे और फैंस से पूछ रहे थे कि क्या फैंस ने उन्हें मिस किया। जॉन सीना के प्रोमो को बीच में काटते हुए 'द बुल्गेरियन ब्रूट' रुसेव का म्यूजिक बजा और वो अपने देश बुल्गेरिया के झंडे के साथ स्टेज पर आ गए।

Ad
youtube-cover
Ad

स्टेज पर खड़े रुसेव और रिंग में खड़े जॉन सीना के बीच अपने-अपने देश को लेकर बहस हुई। रुसेव ने अपना हील किरदार दिखाते हुए अमेरिका की बेइज्जती करने की कोशिश की। तभी जॉन सीना ने कहा कि क्यों न अभी इसी वक्त फ्लैग मैच हो जाए, लेकिन रुसेव इसके लिए तैयार नहीं हुए, उसके बाद WWE ने एलान किया कि स्मैकडाउन के अगले पीपीवी बैटलग्राउंड में जॉन सीना और रुसेव के बीच फ्लैग मैच होगा।

फ्लैग मैच क्या होता है ?

प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में फ्लैग मैच काफी समय से कराए जा रहे हैं। इस मैच में 2 अलग-अलग देशों के झंडे को आमने सामने वाले टर्नबकल पर लगा दिया जाता है। जो भी टीम या रैसलर अपने देश को झंडे को सबसे पहले निकाल लेती है, उसी जीत होती है। ये एक आम रैसलिंग मैच होता है। इस मौकों पर इस मैच में शर्त भी जोड़ी जाती है कि जो भी रैसलर मैच जीतेगा, उसके देश के राष्ट्रगान को एरीना में बजाया जाता है, वैसे ही जैसे ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले रैसलर के लिए उसके देश का राष्ट्रगान बजता है।

फ्लैग मैचों का इतिहास

WWE के इतिहास में कई सारे फ्लैग मैचों का आयोजन किया गया है। जिसमें सबसे मशूहर फ्लैग मैच 21 जुलाई, 1997 को कनाडा के नोवा स्कोटिया में हुआ था। WWE रॉ के इतिहास का ये पहला मैच था, इसमें ब्रेट हार्ट, ओवन हार्ट और द ब्रिटिश बुलडॉग (द हार्ट फाउंडेशन) का सामना द अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन और डूड लव के साथ हुआ था। इस मैच द हार्ट फाउंडेशन ने पहले झंडा निकाला और मैच को जीता।

youtube-cover
Ad

इसके अलावा 2003 में रॉब वैन डैम और सिल्वैन ग्रीनियर के बीच भी फ्लैग मैच हुआ था। रैसमलेनिया 2 में भी WWE ने फ्लैग मैच का आयोजन किया था। WWE स्मैकडाउन लाइव का अगला पीपीवी बैटग्राउंड 23 जुलाई को अमेरिका के फिलाडैल्फिया में होगा, जहां रुसेव और जॉन सीना के बीच फ्लैग मैच देखने को मिलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications