WWE ने हाल ही में एक बार फिर बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। रिलीज किये गए इन सुपरस्टार्स में Hit Row मेंबर्स टॉप डोला (Top Dolla), अशांटे एडोनिस (Ashante Adonis) और ईशा स्कॉट (Isaiah Scott) भी शामिल हैं। इन सुपरस्टार्स के साथ-साथ जॉन मॉरिसन (John Morrison), शेन थॉर्न (Shane Thorne), टीगन नॉक्स (Tegan Nox), ड्रेक मेवरिक (Drake Maverick) और जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker) को भी रिलीज किया जा चुका है।रिलीज के बाद Hit Row टीम मेंबर्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। बता दें, Hit Row मेंबर अशांटे एडोनिस ने रिलीज के बाद ट्वीट करते हुए WWE को धन्यवाद दिया है।Ashante Thee Adonis@TheeAdonisWWEThank You WWE♥️9:05 AM · Nov 19, 20216260400Thank You WWE♥️वहीं, टॉप डोला ने ट्वीट करते हुए कहा कि 90 दिनों बाद उनकी वापसी होगी और इसके जरिए उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो वर्तमान समय में कंपनी के साथ नो कम्पीट क्लॉज के तहत बंधे हुए हैं। इसके अलावा टॉप डोला ने अपने ट्वीट में यह भी जिक्र किया कि उन्होंने अपने बाकी Hit Row मेंबर्स के साथ मिलकर कुछ स्पेशल तैयार किया था। इसके अलावा टॉप डोला ने खुलासा करते हुए कहा कि उनकी तीसरी एल्बम 3 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।A.J. Francis aka FRAN¢@AJFrancis410See y’all in 90 days. #BudgetCuts We Made Something Special and Now We Get To Again #TheCrew 👌🏽 @swerveconfident @TheeAdonisWWE @TheVibeBri My 3rd Album Drops 12/3 on All Streaming Platforms7:48 AM · Nov 19, 2021668132See y’all in 90 days. #BudgetCuts We Made Something Special and Now We Get To Again #TheCrew 👌🏽 @swerveconfident @TheeAdonisWWE @TheVibeBri My 3rd Album Drops 12/3 on All Streaming Platforms https://t.co/4cWfmPSaQmवहीं, इस टीम के तीसरे मेंबर ईशा स्कॉट ने शुरूआत में अपने रिलीज पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इमोजी ट्वीट किया लेकिन इसके बाद ईशा स्कॉट ने मोटिवेशनल बातें ट्वीट की।Just Different@swerveconfident"Prepare for whatever is ahead of me, Making sure my hard work recieves its crediting,My lifes a movie scene and we just Editing,Hoping act 3 moves us on 2 better things,Walk in the building wreak havoc recieve my publishing,So Tell me how much a G u are without telling me"12:24 PM · Nov 19, 20211908207"Prepare for whatever is ahead of me, Making sure my hard work recieves its crediting,My lifes a movie scene and we just Editing,Hoping act 3 moves us on 2 better things,Walk in the building wreak havoc recieve my publishing,So Tell me how much a G u are without telling me" https://t.co/vcCdii5p2Tबता दें, Hit Row का कुछ ही समय पहले मेन रोस्टर में डेब्यू देखने को मिला था और इस टीम में बी-फैब भी शामिल थीं जिन्हें इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया था।WWE NXT में Hit Row टॉप फैक्शंस में शामिल थीWWE NXT में ईशा स्कॉट ने Hit Row फैक्शन का निर्माण किया था। इसके बाद Hit Row की वजह से ईशा स्कॉट, ब्रोंसन रीड को हराकर नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने थे। बता दें, इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में Hit Row को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था।हालांकि, SmackDown में Hit Row को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला। 4 नवंबर को बी-फैब के रिलीज किये जाने के बाद Hit Row थ्री-मैन ग्रुप के रूप में काम करने लगी थी। रिलीज किये जाने से पहले Hit Row को SmackDown में फ्यूड करने का मौका नहीं मिला था।