WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) द्वारा ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) का ताज पहनने के साथ हुआ था। अब डच मैंटेल ने कहा है कि उन्हें इस सैगमेंट की बुकिंग बहुत पसंद आई है।WWE में मैनेजर की भूमिका निभा चुके मैंटेल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि रेंस अगले हफ्ते किंग की ड्रेस पहन कर बार आ सकते हैं और ऐसा भी संभव है कि उन्हें किसी कार्ट में बैठाकर बाहर लाया जाए। मैंटेल ने कहा कि क्राउन रेंस पर बहुत अच्छा लग रहा है और उन्हें रेंस vs वुड्स फ्यूड से काफी उम्मीदें हैं।उन्होंने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में कहा,"रोमन रेंस द्वारा क्राउन लेने वाला सैगमेंट मुझे बहुत पसंद आया। अब मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि रेंस अगले हफ्ते किंग की ड्रेस में एंट्री ले सकते हैं। अगले हफ्ते उन्हें किसी कार्ट में बैठाकर भी बाहर लाया जा सकता है। हालांकि WWE हैप्पी कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा के साथ ऐसा पहले ही कर चुकी है, लेकिन क्राउन रेंस पर भी बहुत अच्छा लग रहा है। जब तक क्राउन उनके पास रहेगा, तब तक उनके पास एक वुड्स के रूप में एक बड़ा दुश्मन रहेगा।"WWE में रोमन रेंस और ज़ेवियर वुड्स की बुकिंग पर डच मैंटेल ने क्या कहाRoman Reigns@WWERomanReignsWe The Kings. #Smackdown9:14 AM · Nov 13, 2021273793221We The Kings. #Smackdown https://t.co/hQ0ltdSGmzWWE Survivor Series के चैंपियन vs चैंपियन मैच में रोमन रेंस का सामना बिग ई से होने वाला है और ज़ेवियर वुड्स का एंगल इस स्टोरीलाइन में परफेक्ट तरीके से फिट बैठ रहा है। मगर डच मैंटेल ने इस स्टोरीलाइन के प्रति चिंता जताई है, क्योंकि रेंस के पास SmackDown में ज्यादा विरोधी नहीं हैं। हालांकि ड्रू मैकइंटायर, ट्राइबल चीफ के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं, लेकिन मैंटेल का मानना है कि वुड्स के साथ WWE को सब्र से काम लेना चाहिए।मैंटेल ने कहा,"अगर ड्रू मैकइंटायर को बहुत जल्दी पुश देने की कोशिश की गई तो WWE एक बार फिर 2 हफ्ते पहले वाली स्थिति में पहुंच जाएगी। ब्रॉक लैसनर सस्पेंड हैं और मैकइंटायर ही रेंस के लिए एकमात्र प्रतिद्वंदी नजर आते हैं। उन्हें वुड्स vs रेंस स्टोरीलाइन के प्रति धैर्य अपनाना होगा।"हालांकि WWE में मैनेजर रहे मैंटेल SmackDown में रेंस के क्राउन वाले सैगमेंट से खुश नजर आए, लेकिन उन्हें इस हफ्ते ट्राइबल चीफ का एंट्री लेने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि WWE इस पूरे एंगल को किस तरीके से बुक करती है।