पूर्व WWE सुपरस्टार एडम रोज अपने रैसलिंग करियर का अंतिम मैच 14 जून 2019 को लड़ने वाले हैं। यह उनका रिटायरमेंट मैच होने वाला है, जो एटॉमिक रेवोलुशनरी रैसलिंग प्रमोशन द्वारा कराया जाएगा।एडम रोज अपना अंतिम मैच पूर्व NXT स्टार बुल जेम्स (बुल डेम्प्सी) के खिलाफ लड़ने वाले हैं। एडम रोज ने अंतिम प्रतिद्वंद्वी के रूप में अपने ही दोस्त का नाम चुना हैं। यह मैच ARW के तीसरे स्टार स्पैंगल्ड इवेंट में होने वाला है, जो स्पेस कोस्ट कंवेक्शन सेंटर कोकोआ, फ्लोरिडा में आयोजित होगा।Fri June 14th 2019 - @WrestlingAtomic in Cocoa Florida will hold ADAM ROSE's retirement match! It'll be Adam Rose @RealKrugar vs @RealBullJames #ThankYouAdamRose @WRESTLEZONEcom @ewrestlingnews @PWInsidercom @WNSource @HereComesPainHD @LatestWWERumors @PWMania pic.twitter.com/sPaEhmjBlm— AtomicRevWrestling (@WrestlingAtomic) May 9, 2019इस बात की जानकारी ARW ने अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा दी। उन्होंने कहा कि यह मैच का ARW के शो पर होना काफी बड़ी बात है। यह मैच उस शो पर मेन इवेंट में होने वाला हैं।ये भी पढ़े:- पूर्व चैंपियन रैसलर के प्रदर्शन से विंस मैकमैहन बहुत खुश, जल्द दे सकते हैं बड़ा पुशएडम रोज ने मार्च के महीने में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2019 में रिटायर होने के बारे में बताया था और अब ARW ने इस बात की पूरी तरह से पुष्टि कर दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में WWE को, सारे दोस्तों और फैंस को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया। एडम रोज ने 1995 में सिर्फ 15 साल की उम्र में रैसलिंग करना शुरू कर दिया था। वह उस समय साउथ अफ्रीका के छोटे से प्रमोशन में काम किया करते थे। एडम रोज ने 2010 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।उन्होंने NXT में लगभग 4 सालों तक काम किया और फिर मेन रोस्टर पर 2014 में डेब्यू किया। WWE ने 23 मई 2016 को एडम रोज को कंपनी से रिलीज कर दिया, जिसके बाद से वह अमेरिका के कई सारे रैसलिंग प्रमोशन में काम कर चुके हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं