रॉ में इस हफ्ते कर्ट एंगल ने अपने रिटायरमेंट का एलान रैसलमेनिया 35 के बाद कर दिया है। फैंस अब ये सोच रहे है कि रैसलमेनिया में होने वाले उनके अंतिम मैच में उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा। लगातार इस पर बातचीत चल रही है। WWE ने भी इस बात पर अब तेल डालना शुरू कर दिया है। WWE.com ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर छह लोगों का नाम शेयर किया है जो कि कर्ट एंगल के प्रतिद्वंदी हो सकते है। और ये पोलिंग के हिसाब से पोस्ट डाला गया है। रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल का फेयरवेल मैच होगा। इस हफ्ते रॉ में अपोलो क्रूज को उन्होंने हराया था। ये उनका होमटाउन था और यहां भी अंतिम मैच उनका था। पोलिंग के हिसाब से WWE ने मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन, शैल्टन बैंजामिन, समोआ जो और जॉन सीना का नाम डाला है। यानि की इन छह में से किसी एक के साथ कर्ट एंगल का मैच होगा। View this post on Instagram @ who you think @therealkurtangle's final opponent should be! A post shared by WWE (@wwe) on Mar 14, 2019 at 2:29pm PDTरैसलिंग आईएनसी ने अपनी रिपोर्ट में जॉन सीना का नाम शेयर किया है कि वो उनके प्रतिद्वंदी हो सकते है। जॉन सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ ही डेब्यू किया था। और ये अच्छी बात भी होगी। समोआ जो का नाम इसमें चौंकाने वाला है। क्योंकि समोआ जो इस समय स्मैकडाउऩ में परफॉर्म कर रहे है। और उनकी फ्यूड भी किसी और के साथ चल रही है। यूएस चैंपियनशिप की जंग में वो हैं। लैश्ले भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। फिन बैलर को उन्होंने इसी हफ्ते हराया था। उनका भी एंगल के खिलाफ लड़ना मुश्किल ही है क्योंकि वो टाइटल डिफेंड करेंगे। रैसलमेनिया 35 के लिए मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन की जंंग रोमन रेंस के साथ हो रही है। इन दोनों में से किसी एक का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। शैल्टन बैंजामिन भी कर्ट एंगल के साथ काम कर चुके है। इतिहास के हिसाब से देखा जाए तो वो भी एंगल के प्रतिद्वंदी के तौर पर फिट बैठते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो जॉन सीना इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं