WWE के दुनिया भर में करोड़ों चाहने वाले हैं। फैंस लगभग सभी माध्यमों जैसे टीवी, मोबाइल, सोशल मीडिया के जरिए WWE और अपने सुपरस्टार्स से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं, ताकि उनके जुड़ा कोई भी अपडेट आपसे छूटे नहीं। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी की पूरी कोशिश होती है कि आपको रैसलिंग से जुड़ी तमाम जानकारियां मुहैया कराई जाएं। हम कोशिश करते हैं कि रैसलिंग की तमाम खबरें और जानकारियां सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुंचे। आजकल स्मार्टफोन का जमाना है और ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है। भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां सालाना सबसे ज्यादा इंटरटेन का इस्तेमाल किया जाता है। जाहिर सी बात है लोग इंटरनेट पर तरह-तरह के काम करते हैं। बहुत सारे लोग फोन पर गेम्स खेलना पसंद करते हैं। WWE के भी काफी सारे गेम्स एंड्रायड और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं लेकिन कम लोगों को उनके बारे में जानकारी होती है। हम आपको WWE के सबसे अच्छे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं और उस गेम को मुहैया कराने का लिंक भी आपको देंगे ताकि आप उसे डाउनलोड कर फोन पर खेल सकें। WWE SuperCard गेम को आप गूगल प्ले (एंड्रॉयड यूज़र्स) या एप्पल स्टोर (आई फोन यूज़र्स) से डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर ये गेम करीब 523 MB साइज का है, जिसमें WWE सुपरस्टार्स के अलावा NXT स्टार्स और हॉल ऑफ फेमर्स के कार्ड होंगे। WWE Mayhem गूगल प्ले में 357 MB का है। पर्सनल एक्सपीरियेंस से बताऊं तो ये गेम वाकई बेहद अच्छा है, जिसे खेलकर आप बोर बुल्किल भी नहीं होंगे। WWE Immortals गेम का साइज काफी बड़ा है, ये गूगल स्टोर पर करीब 1.4 GB का है। इस गेम को आप फोन में तभी इस्तेमाल करिए जब आपके फोन की RAM 4 GB या उससे अधिक है। इससे कम रैम वाले फोन में अगर आपने इम्मोर्ट्ल्स गेम को डाउनलोड कर लिया तो फोन हैंग भी कर सकता है। इस गेम के ग्राफिक्स बेहद ही शानदार हैं। WWE Tap Mania गेम को किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है, क्योंकि गेम का साइज़ ज्यादा नहीं है। गूगल प्ले पर ये गेम सिर्फ 56 MB का है, इसे डाउनलोड करने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। इस गेम में आपको टीम बनाने की जरूरत होगी। WWE Champions गेम भी सिर्फ और सिर्फ 71 MB का है। WWE के इन सभी गेम्स की खासियत ये है कि गूगल के प्ले स्टोर में इनको काफी अच्छी रेटिंग्स मिली हुई है, जिसका साफ और सीधा सा मतलब ये है कि गेम काफी अच्छे हैं और फैंस को निराश नहीं होने देंगे।