साल दर साल रैस्लिंग में बदलाव आया है। पहले मैच का अंत दो रैसलर्स के बीच पिनफॉल से हुआ करती थी। इसके बाद आएं सबमिशन, DQ और काउंट आउट। इसके बाद हथियारों के इस्तेमाल से खून खराबा हुआ। ये सब सालों तक चलता रहा और इसमें भी कई बदलाव नज़र आएं। एटिट्यूड एरा में कई बेरहमी वाले मैचेस लेखकों के दिमाग में आया। हालांकि अभी WWE ECW के PG एरा के बॉल आउट को तुरंत नहीं ला सकती, लेकिन कुछ ऐसे हार्डकोर मैचेस हैं, जिन्हें WWE में वापस आना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के भूत में हुए कुछ मैचेस का जिक्र करेंगे जिन्हें आज दरकिनार कर दिया गया। इस मैचेस को WWE में वापस शुरू करना चाहिए। #5 फर्स्ट ब्लड WWE में आज के PG एरा में खून दिखना, अच्छी कॉमेंट्री जैसा दुर्लभ हो गया है। इस दौर के शुरू होते ही WWE के दर्शकों ने खून न दिखने की शिकायत की है। खून ये दर्शाता है की फिउड सही म हिंसक है। इसमें पहले एक तरह का मैच हुआ करता था, फर्स्ट ब्लड। जैसा की इसका नाम है, ये मैच तब खत्म होता था, जब रैसलर का पहला खून बहता था। पहले इसमें ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि आज ब्लड का इस्तेमाल वर्जित है। इसलिए ब्लड पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। #4 कास्केट मैच अंडरटेकर से जुड़ा ये दूसरा मैच है जिसे इस लिस्ट में जगह मिली है। साल 1992 ने अंडरटेकर और कमाला के बीच पहला कास्केट मैच खेला गया। कास्केट के तीखे छोर के कारण ये मैच थोडा खतरनाक होता है। ये बात आप शॉन माइकल्स से जान सकते हैं, अंडरटेकर के खिलाफ कास्केट मैच में उनका करियर खत्म होते होते बचा। आज के दिनों में भी कास्केट मैच होते हैं लेकिन उनमें पहले जैसी बात नहीं रही। फीनिक्स और मिल मुएर्ट्स के बीच का कास्केट मैच कमाल का था। जिन लोगों ने कास्केट मैच नहीं देखें हैं वें इसे ज़रूर देखें और तब आपको पता चलेगा की WWE में कास्केट मैच कैसे हुआ करते थे। #3 इन्फर्नो मैचेस प्रतियोगियों के लिए इन्फर्नो मैचेसबेहद ख़तरनाक होते हैं। इसमें आप अपने विरोधी को सही में आग के हवाले कर देते हैं। रिंग के आस पास आग होती है जिसे तकनीकी लोग संभालते हैं। साल 1998 में इसकी शुरुआत हुई थी और अबतक इसके केवल 4 मुकबले हुए हैं। WWE की लोकप्रियता और रेटिंग में आ रही गिरावट के बावजूद नए आईडिया की कमी है, ऐसे में इन्फर्नो मैचेस उनकी मदद कर सकते हैं। हाँ, वैसे ये मैच हमेशा नहीं दिखाया जा सकता, लेकिन एक बड़े पे-पर-व्यू पर इसे ज़रूर दिखाया जा सकता है। इसे केन के साथ जुड़े किरदारों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। वें सब केन को इसमें हराकर आगे बढ़ सकते हैं। #2 बरिड अलाइव साल 1996 में अंडरटेकर और मैनकाइंड के बीच में बरिड अलाइव मैच की शुरुआत हुई। जैसा की इस मैच का नाम है, इसमें आपको आपके विरोधी को छह फ़ीट के गड्ढे में दफ़नाना होता है। इस मैच का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि दर्शकों को ये यकीन दिलाया जा सके की टेकर सच में लोगों को गाड़ते हैं। अंडरटेकर WWE की 5 बरिड अलाइव मैच का हिस्सा हो चुके हैं, इसका आखरी मैच साल 2010 में हुआ था। अंडरटेकर का करियर अब जहाँ खत्म हो रहा है, हो सकता है WWE इस मैच को वापस लेकर आये। ये अंडरटेकर के संन्यास लेने का अच्छा तरीका होगा और इससे युवाओं को टेकर की जगह लेने का मौका मिलेगा। जैसे ब्रे वायट या फिन बैलॉर। #1 वॉर गेम्स वॉर गेम्स एक लीजेंडरी गिम्मिक मैच है। इसकी शुरुआत पहले पुराने NWA में हुई और बाद में इसे WCW ने अपनाया। मैच स्टील केज में खेला जाता है। इसके अगल बगल में दो रिंग होते हैं। मैच दो टीमों में होता है और हर टीम में 4-5 सदस्य होते हैं। मैच की शुरुआत हर टीम के एक-एक सदस्य से होती है और हर पांच मिनट में एक नया सदस्य रिंग में आता है। ये सब कॉइन टॉस से निर्धारित किया जाता है। वॉर गेम्स WWE में तो नहीं हुई, लेकिन अफवाह है की इसे करवाया जा सकता है। शायद हमे शील्ड और द क्लब के बीच वॉर गेम्स दिखाई दे। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी