प्रतियोगियों के लिए इन्फर्नो मैचेसबेहद ख़तरनाक होते हैं। इसमें आप अपने विरोधी को सही में आग के हवाले कर देते हैं। रिंग के आस पास आग होती है जिसे तकनीकी लोग संभालते हैं। साल 1998 में इसकी शुरुआत हुई थी और अबतक इसके केवल 4 मुकबले हुए हैं। WWE की लोकप्रियता और रेटिंग में आ रही गिरावट के बावजूद नए आईडिया की कमी है, ऐसे में इन्फर्नो मैचेस उनकी मदद कर सकते हैं। हाँ, वैसे ये मैच हमेशा नहीं दिखाया जा सकता, लेकिन एक बड़े पे-पर-व्यू पर इसे ज़रूर दिखाया जा सकता है। इसे केन के साथ जुड़े किरदारों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। वें सब केन को इसमें हराकर आगे बढ़ सकते हैं।
Edited by Staff Editor