साल 1996 में अंडरटेकर और मैनकाइंड के बीच में बरिड अलाइव मैच की शुरुआत हुई। जैसा की इस मैच का नाम है, इसमें आपको आपके विरोधी को छह फ़ीट के गड्ढे में दफ़नाना होता है। इस मैच का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि दर्शकों को ये यकीन दिलाया जा सके की टेकर सच में लोगों को गाड़ते हैं। अंडरटेकर WWE की 5 बरिड अलाइव मैच का हिस्सा हो चुके हैं, इसका आखरी मैच साल 2010 में हुआ था। अंडरटेकर का करियर अब जहाँ खत्म हो रहा है, हो सकता है WWE इस मैच को वापस लेकर आये। ये अंडरटेकर के संन्यास लेने का अच्छा तरीका होगा और इससे युवाओं को टेकर की जगह लेने का मौका मिलेगा। जैसे ब्रे वायट या फिन बैलॉर।
Edited by Staff Editor