वॉर गेम्स एक लीजेंडरी गिम्मिक मैच है। इसकी शुरुआत पहले पुराने NWA में हुई और बाद में इसे WCW ने अपनाया। मैच स्टील केज में खेला जाता है। इसके अगल बगल में दो रिंग होते हैं। मैच दो टीमों में होता है और हर टीम में 4-5 सदस्य होते हैं। मैच की शुरुआत हर टीम के एक-एक सदस्य से होती है और हर पांच मिनट में एक नया सदस्य रिंग में आता है। ये सब कॉइन टॉस से निर्धारित किया जाता है। वॉर गेम्स WWE में तो नहीं हुई, लेकिन अफवाह है की इसे करवाया जा सकता है। शायद हमे शील्ड और द क्लब के बीच वॉर गेम्स दिखाई दे। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor