जैसा कि आप सभी जानते हैं रैसलमेनिया इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर इस साल रैसलमेनिया 35 का हिस्सा नही बनेंगे। उनके लिए कम्पनी ने कोई भी तैयारी नहीं की, शायद यह अंडरटेकर का ही अपना फैसला था क्योंकि अब वे WWE से अलविदा लेने वाले हैं।अभी उनके इस रिटायरमेंट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अंडरटेकर ने कुछ महीनों पहले ही बहुत बार इस बात का संकेत दे चुके हैं कि अब वे WWE छोड़ने वाले हैं। अब उनके रैसलमेनिया 35 का हिस्सा होने की बिल्कुल संभावना नहीं है।पिछली रॉ में एक WWE प्रोडक्शन ट्रक पर अंडरटेकर की फोटो एक पोस्टर पर देखी गयी है। खास बात यह थी कि यह पोस्टर रैसलमेनिया 35 PPV से संबंधित है। इस दशक के रैसलमेनिया सीज़न के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कम्पनी ने उन्हें इस PPV के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया। View this post on Instagram The Undertaker's picture is on this WWE "WrestleMania 35" graphic on one of the production trucks at last night's #RAW in Chicago. Thanks to @kingblingbla A post shared by Wrestling Inc. (@wrestlinginc) on Mar 19, 2019 at 12:39pm PDTWWE के प्रोडक्शन ट्रक पर रैसलमेनिया 35 के ग्राफिक में अंडरटेकर की तस्वीर दिखाई देना, इसका यह मतलब नहीं है कि वे रैसलमेनिया में मुकाबला लड़ेंगे, लेकिन एक संभावना है कि वह कुछ समय के लिए शामिल हो सकते हैं या रिंग में आकर फैंस के सामने कुछ कहेंगे।इसके अलावा यहां इस बात की भी अटकलें लगाई जा सकती है कि वे रैसलमेनिया में आकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दे। अब देखना यह है कि क्या वाकई अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में नजर आएंगे?कुछ हफ़्तों पहले फिन बैलर ने कहा था कि वे रैसलमेनिया में अंडरटेकर का सामना करना पसंद करेंगे, इस बात से WWE यूनिवर्स में काफी कुछ अटकलें लगाई जा रही थी कि रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर और फिन बैलर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है और दर्शकों के लिए यह एक ड्रीम मैच बन गया था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है क्योंकि फिन बैलर, बॉबी लैश्ले और लियो रश के खिलाफ लड़ने वाले हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं