स्टेफनी मैकमैहन द्वारा मिक फोली को रॉ से निकाले जाने के बाद से यह खबरें तेज है कि मंडे नाइट रॉ की भागडोर कौन संभालेगा। रैसलमेनिया 33 से 6 दिन पहले WWE ने अपनी वेबसाइट पर एक स्टोरी की, जिसमें उन्होंने हिंट दी की मेनिया से पहले रॉ के आखिरी सो को कौन संभालेगा। पिछले हफ्ते रॉ में स्टेफनी मैकमैहन ने मिक फोली को रॉ के जनरल मैनेजर की पोस्ट से निकाल दिया। स्टेफनी ने विलन का शानदार नमूना पेश किया, जब उन्होंने फोली के होम क्राउड़ के सामने उन्हें कंपनी से निकाल दिया।
इस वीक के टीजर में दिखाया की इस हफ्ते की रॉ में कोई भी जनरल मैनेजर नहीं होगा, ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला मौका होगा जब किसी शो के पास कोई भी जनरल मैनेजर ना हो। रैसलमेनिया से पहले आखिरी शो में कोई भी जनरल मैनेजर के ना होने से थोड़ी खलबली मच सकती है। वेबसाइट पर जो मैसेज लिखा था, "रैसलमेनिया से पहले आखिरी शो में कोई भी जनरल मैनेजर नहीं होगा, 2 अप्रैल को होने वाला बड़े मैचों को देखते हुए स्टेफनी मैकमैहन इस पद के लिए कोई भी जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती। WWE ने WWE.com पर एक आर्टिकल चलाया, जिसमें जो नाम रॉ के जनरल मैनेजर के सबसे ऊपर है, वो है कर्ट एंगल, ऐज़, स्टीव ऑस्टिन और जिम कोर्नेट। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ फिलेडेल्फिया से लाइव आएगा। इस हफ्ते के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के नाम का ऐलान पहले ही हो चुका है। अंडरटेकर को इस शो के लिए प्रोमोट नहीं किया गया, लेकिन फिर भी वो इस हफ्ते नज़र आ सकते है।