Sami Zayn: WWE में पिछले काफी समय से द ब्लडलाइन ने अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के Honorary मेंबर बनने के बाद ये स्टोरीलाइन फैंस को बहुत पसंद आ रही है। अब एक हालिया इवेंट में ज़ेन ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के मूव का इस्तेमाल कर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को धराशाई किया है।WWE Glasgow के मेन इवेंट में स्ट्रोमैन ने द न्यू डे के साथ टीम बनाकर द उसोज़ और सैमी ज़ेन की टीम का सामना किया। हालांकि मैच में द मॉन्स्टर अमंग मेन और न्यू डे को जीत मिली, लेकिन मैच एक ऐसा लम्हा भी आया जब ज़ेन ने ट्राइबल चीफ की तरह सुपरमैन पंच लगाया था। उनके इस सुपरमैन पंच को क्राउड से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Sami Zayn out here hitting Braun Strowman with a Superman punch My man got that Honorary Uce shirt and turned into Goku6424583Sami Zayn out here hitting Braun Strowman with a Superman punch 😭 My man got that Honorary Uce shirt and turned into Goku https://t.co/Lp6vw2Unhqसैमी ज़ेन के कारण WWE SmackDown में रोमन रेंस ने कैरेक्टर ब्रेक किया थाSmackDown के हालिया एपिसोड में सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ की टीम का सामना द ब्रॉलिंग ब्रुट्स से हुआ, जिसमें ज़ेन और जे उसो के दखल के कारण ब्लडलाइन मेंबर्स की हार हुई थी। इस हार के बाद रोमन रेंस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बाहर आए।इस सैगमेंट के दौरान जे उसो ने कहा कि उन्हें ट्राइबल चीफ की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बीच रेंस और जे उसो के बीच स्थिति बिगड़ती दिखाई दे रही थी, तभी Honorary ब्लडलाइन मेंबर ने ऐसी बातें कही, जिन्हें सुनकर रोमन रेंस और जे उसो ने भी कैरेक्टर ब्रेक कर दिया था।𝗝𝗼𝗵𝗻𝗼𝗲𝗹🥋@JohnoelSmithJey Uso couldn’t help but hide his laugh when @SamiZayn said “He wasn’t being very Ucey”. But @WWERomanReigns and @HeymanHustle literally laughed #WWESmackdown #SmackDown1Jey Uso couldn’t help but hide his laugh when @SamiZayn said “He wasn’t being very Ucey”. But @WWERomanReigns and @HeymanHustle literally laughed #WWESmackdown #SmackDown https://t.co/VYecvdGtUwअसल में रोमन रेंस अपने कज़िन ब्रदर को काफी कुछ कहने वाले थे, लेकिन स्थिति के अनुसार प्रोमो में हल्का बदलाव कर दिया गया। वहीं जिमी उसो भी अपने चेहरे पर हाथ रखते हुए ना हंसने की कोशिश कर रहे थे, मगर सोलो सिकोआ शुरुआत से लेकर अंत तक कैरेक्टर में बने रहे थे। सैगमेंट में जो भी हुआ हो, लेकिन फैंस सैमी ज़ेन और ब्लडलाइन के एंगल को खूब इंजॉय कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।