अब से कुछ घंटों बाद होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी का मैच कार्ड काफी शानदार नजर आ रहा है। पीपीवी के एक बड़े मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना एंबुलेंस मैच में होगा। पेबैक में रोमन रेंस के साथ मैच के बाद हुए बैकस्टेज सैगमेंट में स्ट्रोमैन को चोट लग गई थी, जिस कारण उन्हें बाहर होना पड़ा और दोनों की दुश्मनी पर ब्रेक लग गया। अब ये दुश्मनी नई ऊंचाइयों पर जा सकती है और कुछ इन तरीके से इस मैच का अंत कराया जा सकता है।
द अंडरटेकर वापसी कर रोमन रेंस को मैच हरवा देंगे
भले ही रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को रिटायर कर दिया हो, लेकिन अभी तक WWE ने भी रोमन रेंस की रिटायरमेंट को लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं कि वो रिटायर नहीं हुए हैं। क्या हो अगर द अंडरटेकर WWE में लौट आएं और रोमन रेंस पर अटैक कर उन्हें मैच हरवा दें। इस कारण द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच समरस्लैम में मैच की नींव पड़ सकती है।
डीन एम्ब्रोज़ की दखल के कारण रोमन रेंस की हार
अगर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस के हाथों ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत करवानी है, तो WWE को रोमन के लिए अगले किसी बड़े और नए दुश्मन की तलाश होगी। इस दुश्मन का रॉ में पता चलने से बेहतर है कि पीपीवी के दौरान ही पता चल जाए और इसकी दखल से रोमन रेंस को हार का मुंह देखना पड़े। इस काम को डीन एम्ब्रोज़ बखूबी निभा सकते हैं। डीन एम्ब्रोज़ का फेस के रूप में सफर अच्छा नहीं रहा है और उन्हें हील बनने की जरूरत है। रोमन रेंस के साथ उनकी फाइट से सभी को अच्छा फायदा हो सकता है।
रोमन रेंस हील की तरह बर्ताव कर जीत हासिल करें
रोमन रेंस हील के रूप में काफी काम कर सकते हैं। वो प्रोमो भी हील की तरह ही देते हैं और उन्हें फैंस से जिस तरह का समर्थन मिलता है, वो एक नैचुरल हील की तरह लगते हैं। इस चीज का फायदा उठाते हुए रोमन रेंस के कैरेक्टर में मामूली बदलाव WWE कर सकती है, हालांकि उन्हें पूरा हील टर्न नहीं देना चाहिए। इससे रोमन रेंस को फायदा होगा, क्योंकि फैंस उन्हें लंबे समय से एक ही तरह के किरदार में देखते आ रहे हैं।
रोमन रेंस की एकतरफा जीत
रॉ रोमन रेंस का यार्ड है और वो कंपनी के सबसे बड़े फेस में से एक हैं। ऐसे में रोमन रेंस की साफ तरह से जीत हो जाए, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। हालांकि फैंस को सिर्फ एक ही बात खटकेगी कि जिस तरह का बिल्ड अप कराया गया, नतीजा बिल्कुल उसके उलट रहा। रोमन रेंस की साफ जीत मुश्किल लग रही है, लेकिन ये WWE है और यहां कुछ भी हो सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की एकतरफा जीत
अगर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किसी स्टार की बड़ी चुनौती पेश करवानी है, भले ही कल यूनिवर्सल चैंपियन कोई भी बने, ब्रॉन स्ट्रोमैन की रोमन रेंस पर एकतरफा जीत काफी कारगर साबित हो सकती है। इस जीत की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन का कद और भी ज्यादा बड़ा हो जाएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन भविष्य के एक बड़े सुपरस्टार हैं और WWE इस बात से पूरी तरह वाकिफ है। ऐसे में स्ट्रोमैन को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत नसीब हो सकती है।