डीन एम्ब्रोज़ की दखल के कारण रोमन रेंस की हार
अगर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस के हाथों ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत करवानी है, तो WWE को रोमन के लिए अगले किसी बड़े और नए दुश्मन की तलाश होगी। इस दुश्मन का रॉ में पता चलने से बेहतर है कि पीपीवी के दौरान ही पता चल जाए और इसकी दखल से रोमन रेंस को हार का मुंह देखना पड़े। इस काम को डीन एम्ब्रोज़ बखूबी निभा सकते हैं। डीन एम्ब्रोज़ का फेस के रूप में सफर अच्छा नहीं रहा है और उन्हें हील बनने की जरूरत है। रोमन रेंस के साथ उनकी फाइट से सभी को अच्छा फायदा हो सकता है।
Edited by Staff Editor