रोमन रेंस की एकतरफा जीत
रॉ रोमन रेंस का यार्ड है और वो कंपनी के सबसे बड़े फेस में से एक हैं। ऐसे में रोमन रेंस की साफ तरह से जीत हो जाए, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। हालांकि फैंस को सिर्फ एक ही बात खटकेगी कि जिस तरह का बिल्ड अप कराया गया, नतीजा बिल्कुल उसके उलट रहा। रोमन रेंस की साफ जीत मुश्किल लग रही है, लेकिन ये WWE है और यहां कुछ भी हो सकता है।
Edited by Staff Editor