WWE Great Balls of Fire: 5 कारण जिनसे ब्रॉक लैसनर को हराकर समोआ जो नए WWE चैंपियन बनेंगे

samoa-joe-1496740669-800

एक्सट्रीम रूल्स में फेटल 5-वे मैच में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, ब्रे वायट और फिन बैलर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने वाले समोआ जो की भिड़ंत अब मंडे नाइट रॉ के अगले एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉक लैसनर से होगी। काफी लोग इस मुकाबले में फिन बैलर की जीत को निश्चित मान रहे थे, लेकिन समोआ जो को जिताकर WWE की क्रिएटिव टीम ने सबको चौंका दिया। WWE के द डैस्ट्रॉयर और बीस्ट की बीच की जंग का हार्डकोर फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। आइये नज़र डालते हैं 5 कारणों पर जो दर्शाते हैं कि क्यों सामोआ जो ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे:

समोआ जो करते हैं प्रोफेशनल रैसलिंग बिज़नेस का सम्मान

ब्रॉक लैसनर के पास भले ही ताकत और काबिलियत हो, लेकिन उन्होंने कभी भी WWE का रेस्पेक्ट नहीं किया है। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप प्रोफेशनल रैसलिंग का सबसे बड़ी बेल्ट है, लेकिन ब्रॉक लैसनर उसकी इज़्ज़त बिलकुल भी नहीं करते। वहीं समोआ जो अपनी कड़ी मेहनत से इस मक़ाम तक पहुंचे हैं और TNA में इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी समय तक लड़ा है। वे WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतना डिज़र्व करते हैं।

समोआ जो हैं WWE के फ्यूचर

maxresdefault-1479755117-800

भले ही समोआ जो एक वेटेरन रैसलर हैं, लेकिन बावजूद इसके वे WWE के भविष्य हैं। उनकी शरीरिक ताकत रैसलिंग में उनके लम्बे समय तक डोमिनेट करने के लिए उपयुक्त बनाती है। दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर को प्रोफेशनल रैसलिंग से कोई मतलब नहीं है। उन्हें सिर्फ पैसे से मतलब है और जो भी उनकी सर्विस के लिए ज्यादा पैसे देता है -चाहे वह UFC हो या NFL, वे वहां चले जाते हैं।

ब्रॉक लैसनर की ही तरह मॉन्स्टर हैं समोआ जो

dallas-1479754906-800

ट्रिपल एच, जॉन सीना जैसे रैसलर्स की ब्रॉक लैसनर ने जमकर धुनाई की है। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को भी पीटा है और अंडरटेकर की स्ट्रीक को भी तोड़ा हैं, जिसके चलते उनकी रेप्युटेशन 'बीस्ट' की बनी है। लेकिन समोआ जो भी उनसे कम नहीं है और WWE के पास मौका है कि वे समोआ जो को ब्रॉक लैसनर जितना ताकतवर दर्शा सकते हैं। बीस्ट के ख़िलाफ जीत से 'डैस्ट्रॉयर' खुद को WWE के डॉमिंनेट परफॉर्मर्स के रूप में स्थापित कर सकते हैं।

समोआ जो आगे चलकर मज़ेदार फिउड्स का हिस्सा हो सकते हैं

joe-balor-nxt-takeover-london-1461857620-800

ब्रॉक लैसनर के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि वे मॉन्स्टर जैसे हैं, जिसके कारण उनके ख़िलाफ लड़ने वालों की संख्या काफी कम है। वहीं समोआ जो डॉमिनेशन तो लाएंगे ही, लेकिन इसके अलावा वे बाकी रैसलर्स से भी मज़ेदार फिउड्स का हिस्सा बन सकते हैं। ब्रॉक लैसनर की फिउड ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स जैसे रैसलर्स के साथ कराई जा सकती है। लेकिन समोआ जो की फिउड फिन बैलर, सैथ रॉलिंस जैसे रैसलर्स के साथ भी कराई जा सकती है।

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप एक फुल-टाइम परफ़ॉर्मर के पास होनी चाहिए

lesnar-1491499204-800

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर जैसे पार्ट टाइम रैसलर के पास नहीं होना चहिये। रैसलमेनिया 33 के बाद मंडे नाइट रॉ में उन्होंने अपनी एक भी अपीयरेंस नहीं दी। बेल्ट के न होने की वजह से मंडे नाइट रॉ का महत्व काफी हद तक कम हुआ है। समोआ जो के पास टाइटल होने से वे निरंतर रॉ में फीचर होंगे, जिससे शो का महत्व बढ़ेगा। लेखक : आकाश चिलांकि, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now