ब्रॉक लैसनर की ही तरह मॉन्स्टर हैं समोआ जो
ट्रिपल एच, जॉन सीना जैसे रैसलर्स की ब्रॉक लैसनर ने जमकर धुनाई की है। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को भी पीटा है और अंडरटेकर की स्ट्रीक को भी तोड़ा हैं, जिसके चलते उनकी रेप्युटेशन 'बीस्ट' की बनी है। लेकिन समोआ जो भी उनसे कम नहीं है और WWE के पास मौका है कि वे समोआ जो को ब्रॉक लैसनर जितना ताकतवर दर्शा सकते हैं। बीस्ट के ख़िलाफ जीत से 'डैस्ट्रॉयर' खुद को WWE के डॉमिंनेट परफॉर्मर्स के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor