WWE रॉ का अगला पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 9 जुलाई (भारत में 10 जुलाई) को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। WWE ने अपनी तरफ से इस पीपीवी इवेंट को कामयाब बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। पीपीवी से जुड़े 2 बड़े मैचों के सट्टाबाजार के भाव सामने आए गए हैं। Sporting Bet Dime.com के मुताबिक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर अपने-अपने मैचों में जीत हासिल करेंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए WWE ने अब तक इन मैचों का एलान किया है। प्री शो: अकीरा टोजावा vs नेविल (c) – क्रूजरवेट चैंपियनशिप
बिग कैस vs एंजो अमोरेब्रे वायट vs सैथ रॉलिंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रोमन रेंस – एंबुलेंस मैच
डीन एम्ब्रोज़ vs द मिज़ (c) – इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
साशा बैंक्स vs. एलेक्सा ब्लिस (c) – रॉ विमेंस चैंपियनशिप
द हार्डी बॉयज़ vs सिजेरो, शेमस (c) – [आयरन मैन मैच] रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
समोआ जो vs ब्रॉक लैसनर (c) – यूनिवर्सल चैंपियनशिप
Sports Betting Dime के अनुसार, फिलहाल सभी मैचों को लेकर सट्टाबाजार के ये भाव चल रहे हैं।
अकीरा टोजावा (1/3) नेविल (c)
बिग कैस (1/9) एंजो अमोरेब्रे वायट (9/11) सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस (2/3) ब्रॉन स्ट्रोमैन – एंबुलेंस मैच
द मिज़ (c) (3/17) डीन एम्ब्रोज़ – इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
एलेक्सा ब्लिस (9/10) साशा बैंक्स – रॉ विमेंस चैंपियनशिप
द हार्डी बॉयज़ (1/1) सिजेरो, शेमस (c) – [आयरन मैन मैच] रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
ब्रॉक लैसनर (1/4) समोआ जो– यूनिवर्सल चैंपियनशिप
इन सब के अलावा एक और मैच को लेकर सट्टाबाजार के भाव सामने आए हैं। माना रहा है कि आखिरी समय में फिन बैलर और इलायस सैमसन के बीच मैच होगा, जिसमें जीत फिन बैलर की होगी।
WWE में कुछ भी पहले से तय नहीं होता। कंपनी में आखिरी समय में ऊपर के अधिकारी मैचों के परिणाम को बदल देते हैं और कोई भी चौंकाने वाला निर्णय लिया जा सकता है।
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का आयोजन पहली बार किया जा रहा है और सभी की नजरें समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के मैच पर होगी, इस मैच का बिल्डअप शानदार तरीके से हुआ है।
Edited by Staff Editor