#2 ब्रे वायट ने सैथ रॉलिन्स को हराया (सिंगल्स मैच)
स्टोरीलाइन की कमी के कारण ऐसा लग रहा था कि कहीं ये मैच फीका साबित न हो जाये, लेकिन सभी को हैरान करते हुए दोनों स्टार्स ने एक बेहतरीन मैच दिया। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 2017 को ध्यान में रखते हुए दोनों ने अच्छा मुकाबला किया। यहां पर खुशी की बात ये है कि ब्रे वायट ने पे पर व्यू पर जीत दर्ज की।
रेटिंग: 7/10
Edited by Staff Editor