#4 शेमस और सिजेरो (c) ने हार्डी बॉयज़ को हरा दिया (रॉ टैग टीम चैंपिनशिप के लिए 30 मिनट आयरन मैन टैग टीम मैच)
मेरे नज़र में शो का सबसे अच्छा मैच रॉ टैग टीम चैंपिनशिप के लिए हुए सिजेरो और शेमस बनाम हार्डी बॉयज़ के बीच हुआ। 30 मिनटों तक चले इस पहले टैग टीम आयरन मैन मैच में चैंपियंस ने हार्डी बॉयज़ को 4-3 से हराकर अपना ख़िताब बचाया। पहली घंटी के बाद से ही मैच काफी तेज था और इसमें सभी ने दिलचस्पी भी ली। आखरी घंटी तक मैच रोमांचक रहा और इसमें एक भी गलती नहीं हुई।
रेटिंग: 9/10
Edited by Staff Editor