#5 साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस (c) को काउंट आउट से हराया और ब्लिस ने ख़िताब बचाया
मंडे रॉ पर विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स के खिलाफ अपना विमेंस चैंपिनशिप बचाया और हमे कहना होगा कि ये एक शानदार मैच था। इस मैच की अच्छी तैयारी हुई थी और दोनों रैसलर्स ने अच्छा काम किया। हालांकि काउंट आउट से मैच खत्म करना अच्छा आईडिया नहीं था। लेकिन इससे एक बात साबित हो गयी कि मंडे रॉ पर साशा बैंक्स वापस ख़िताब के लिए दावेदारी देगी।
रेटिंग: 7/10
Edited by Staff Editor