#7 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेन्स को हराया (एम्बुलेंस मैच)
अब हम शो के सबसे अच्छे मैच में से एक, रोमन रेन्स और ब्रौन स्ट्रोमैन के बीच हुए एम्बुलेंस मैच पर चर्चा करते हैं। दोनों के बीच ये खतरनाक मैच था और मैच कर अंत मे मॉन्स्टर स्ट्रोमैन ने रेन्स पर जीत दर्ज की। रोमन रेन्स को इतनी आसानी से हारते हुए देख कर बुरा लगा लेकिन फिर जब उन्होंने एम्बुलेंस से वापस निकलर स्ट्रोमैन पर जो हमला किया वो देखने लायक था। उन्होंने स्ट्रोमैन को ट्रक में बंद के बाहर तक लेकर गए। मैच के अंत मे सभी अधिकारी और मेडिकल स्टाफ के मौजूद होने के बावजूद भी स्ट्रोमैन ने किसी का सहारा न लेते हुए लड़खाते हुए अपने दोनों पैरों पर चलते गए।
रेटिंग: 8.5/10
Edited by Staff Editor