WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर का अंत शानदार तरीके से हुआ। इवेंट के आखिरी दोनों मुकाबलों में फैंस का उत्साह चरम पर था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच हुआ एम्बुलेंस मैच और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समाओ जो की जंग बेहद दिलचस्प रही। अन्य मैच भी अच्छे हुए, लेकिन कुछ मुकाबले फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। आइए नज़र डालते हैं ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर से किन स्टार्स को हुआ फायदा और नुकसान:
नुकसान #4 एंज़ो अमोरे
रॉ में शानदार स्पीच देने के बाद एंजो से फैंस को काफी उम्मीद थी। लेकिन बिग कैस ने उनकी जमकर धुनाई की और मुकाबला आसानी से जीत लिया। अपने पुराने दोस्त के हाथों हुई पिटाई से एन्जो को हुआ नुकसान।
फायदा #4 शेमस और सिज़ेरो
WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 30 मिनट का आयरन टैग टीम मैच शानदार हुआ। दोनों टीमों ने कई फॉल्स किए और यह आखिर में मैच काफी रोमांचक हो गया था, जहां सिज़ेरो ने सातवां पिन करने में सफलता पाई और टीम को जीत दिलाई। रॉ टैग टीम चैंपियंस को इस मैच से काफी फायदा हुआ और उनकी रिंग में रेप्युटेशन काफी बढ़ गई। हार्डी बॉयज़ ने भी बढ़ाया मुकाबला लड़ा।
नुकसान #3 फिन बैलर (पीपीवी में डेब्यूटांट से होने वाला था मुकाबला)
फिन बैलर शो में भी नहीं थे। यह शर्मनाक है क्योंकि वह रोस्टर के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी में एक भी मैच नहीं मिला। WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में फिन बैलर का मुकाबला एलियस सैमसन से होने वाला की अफवाहें चल रही थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। WWE को बैलर की वैल्यू को समझना होगा और उनका बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा।
फायदा #3 ब्रे वायट
ब्रे वायट ने सिंगल्स मैच की अपनी फिउड जीत ली। उनके लिए यह जीत काफी जरुरी थी क्योंकि इसके पहले वह अपनी किसी भी फिउड में जीतने में सफल नहीं हो पाए थे और उनकी रेप्युटेशन गिरती जा रही थी। दोंनो ही रैसलर्स के बीच में अच्छा मुकाबला हुआ और फैंस भी मैच में काफी दिलचस्पी ले रहे थे। दोनों का बिल्ड अप काफी बोरिंग रहा था लेकिन मैच में दोनों रैसलर्स ने अच्छा शो दिखाया।
नुकसान #2 डीन एम्ब्रोज़
हम सभी को पता था कि डीन एम्ब्रोज़ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मिज़ के खिलाफ हार जाएंगे और यह हार उनके लिए करियर ग्राफ को और नीचे ले गयी। WWE मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद एम्ब्रोज़ काफी नीचे गिरे हैं। उम्मीद है कि डीन अब फ्रेश फिउड में आएंगे और अपनी रेप्युटेशन फिर से बनाएंगे।
फायदा #2 ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस
https://twitter.com/WWE/status/884238984859209728 एम्बुलेंस मैच दोनों सुपरस्टार्स के बीच में काफी शानदार हुआ और मैच के बाद दोनों की जंग बैकस्टेज में भी जारी रही जिसने और भी ज्यादा रोमांच पैदा किया। मॉन्स्टर स्ट्रोमैन ने मैच जीता और अब अच्छा मोमेंटम बनेगा। वहीं रोमन ने हारने के बाद बैकस्टेज में अपनी फ्रस्टेशन निकाली जिससे हमें उनका नया रूप देखने को मिला और हमें इसकी सख्त जरूरत थी।
नुकसान #1 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस की ब्रे वायट के ख़िलाफ हार उन्हें मेन इवेंट पिक्चर से और दूर ले गई। अपने फेस टर्न के पहले रॉलिंस स्टार थे और कंपनी को जरूरत है की जल्द से जल्द उन्हें फिर से हील बनाए।
फायदा #1 समोआ जो
समोआ जो ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया और खुद की रेप्युटेशन काफी बढ़ाई। भले ही उन्हें इस मुकाबले में हार मिली लेकिन उन्होंने ब्रॉक का जो हाल किया वह उन्हें टॉप रैसलर के रूप में स्थापित करता है। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा