फायदा #2 ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस
Ad
https://twitter.com/WWE/status/884238984859209728 एम्बुलेंस मैच दोनों सुपरस्टार्स के बीच में काफी शानदार हुआ और मैच के बाद दोनों की जंग बैकस्टेज में भी जारी रही जिसने और भी ज्यादा रोमांच पैदा किया। मॉन्स्टर स्ट्रोमैन ने मैच जीता और अब अच्छा मोमेंटम बनेगा। वहीं रोमन ने हारने के बाद बैकस्टेज में अपनी फ्रस्टेशन निकाली जिससे हमें उनका नया रूप देखने को मिला और हमें इसकी सख्त जरूरत थी।
Edited by Staff Editor