WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर का अंत शानदार तरीके से हुआ। इवेंट के आखिरी दोनों मुकाबलों में फैंस का उत्साह चरम पर था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच हुआ एम्बुलेंस मैच और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समाओ जो की जंग बेहद दिलचस्प रही। अन्य मैच भी अच्छे हुए, लेकिन कुछ मुकाबले फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। आइए नज़र डालते हैं ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर से किन स्टार्स को हुआ फायदा और नुकसान: नुकसान #4 एंज़ो अमोरे रॉ में शानदार स्पीच देने के बाद एंजो से फैंस को काफी उम्मीद थी। लेकिन बिग कैस ने उनकी जमकर धुनाई की और मुकाबला आसानी से जीत लिया। अपने पुराने दोस्त के हाथों हुई पिटाई से एन्जो को हुआ नुकसान।