ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच एंबुलेंस मैच हुआ। मैच काफी दिलचस्प था और दोनों एक दूसरे पर हावी दिखे। रिंग से लेकर स्टेज तक इन दोनों की लड़ाई चलती रही लेकिन हार किसी ने नहीं मानी। सुपरमैन पंच, सुपलैक्स और पावरस्लैम सभी स्टेज पर देखने को मिले। हालांकि रोमन रेंस जब स्ट्रोमैन को एंबुलेंस के पास स्पीयर मार रहे थे तभी ब्रॉन वहां से हट गए और गलती से रोमन रेंस एंबुलेंस के अंदर चले गए और स्ट्रोमैन ने मैच को जीत लिया। आपनी हार को रोमन रेंस बर्दाश्त नहीं कर पाए और एंबुलेंस से निकल कर स्ट्रोमैन को स्पीयर मार दिया। जिसके बाद उन्होंने स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में डाला और बैकस्टेज लेकर चले गए। बैकस्टेज रोमन रेंस ने एक कंटेनर में एंबुलेंस को दे मारा और वहां से चले गए। भयानक टक्कर को देखर कर्ट एंगल भी वहां पहुंच गए,आपतो बता दें की जब रोमन रेंस ने कंटेनर को टक्कर मारी तब ब्रॉन स्ट्रोमैन एंबुलेंस के अंदर थे। बाद में सही तरीके से स्ट्रोमैन को बाहर निकाला गया लेकिन स्ट्रोमैन को काफी चोट आई।
रोमन रेंस ने इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम-खम लगा दिया लेकिन फिर भी स्ट्रोमैन हावी लग रहे थे। एक वक्त रोमन रेंस ने स्टेज पर स्ट्रोमैन को स्पीयर मार दिया और उन्हें लाइट्स पर गिरा दिया। उसके बाद सेट पर रखी लाइट भी स्ट्रोमैन को मार दी फिर भी स्ट्रोमैन ने हार नहीं मानी। खैर, अब एंबुलेंस मैच के बाद स्ट्रोमैन का रोमन रेंस ने एक्सीडेंट करवा दिया है लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है कि इस हादसे में स्ट्रोमैन को कितनी चोटे आई हैं। उम्मीद है कि स्ट्रोमैन जल्द ठीक हो जाए और रिंग में वापसी करे, कयास ये भी लगाया जा रहा है कि समरस्लैम से स्ट्रोमैन को दूर करने के लिए ये स्टोरीलाइन लिखी गई है जिससे रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ सके। इस वीडियो में आप एंबुलेंस मैच को देख सकते हैं।