WWE रॉ ब्रांड का एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 2017 में अब बस एक दिन का समय बचा है, हो सकता है आपको इस पे-पर-व्यू इवेंट का नाम पंसद न आए, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपको यह नाम पंसद हो या न हो। 9 जुलाई (भारत में 10 जुलाई) को होने वाले इस पे-पर-व्यू के लिए मैचों की बुकिंग हो चुकी है और आपको इसमें एक नहीं बल्कि कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे। इसी कड़ी में हम आपको WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर 5 ट्विस्ट के बारें में बताने जा रहे हैं, जो संभवत हमें देखने को मिल सकते हैं।
रोमन रेंस को बर्बाद कर देंगे ब्रॉन स्टोमैन
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच बिल्डअप काफी पहले शुरु हो चुका था। कई मौकों पर स्ट्रोंमैन ने रोमन रेंस को बुरी तरह पीटा। रोमन और स्ट्रोमैन के बीच हुआ बिल्डअप 2017 में WWE का सबसे अच्छा बिल्डअप था। स्ट्रॉमैन के हाथों चोटिल होने के बाद रोमन रेंस की स्ट्रोमैन के साथ मुकाबला करने की संभावना बढ़ गई थी। ग्रेट बॉल्स ऑफ फॉयर में रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के बीच एक एंबुलेंस मैच होगा। हमें उम्मीद है कि स्ट्रोमैन रोमन पर हमला कर उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे और इस मैच में जीत के साथ बाहर निकलेंगे।
नेविल क्रूज़वेट चैंपियनशिप हार जाएंगे
ग्रेट बॉल्स ऑफ पे-पर-व्यू के प्री-शो में WWE क्रूज़वेट चैंपियनशिप के लिए नेविल का मुकाबला अकीरा टोजावा के साथ होगा, जिनके साथ टाइटल ओ नील होंगे। नेविल ने 205 लाइव में खुद को सबसे बड़े स्टार के रुप में साबित किया है। उनका रिंग में काम और उनकी प्रोमो स्किल को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि वह क्रूज़वेट डिवीजन के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। नेविल ने जनवरी से टाइटल को अपने कब्जे में रखा हुआ है, लेकिन अब समय आ गया कि इसे बदलना होगा। अकीरा टोजावा को WWE में अच्छा काम मिला है। उन्होंने की शानदार मैच दिए है। लेकिन अब समय आ गया है कि इस चैंपियनशिप के लिए नया नाम सामने आए। हमें लगता है कि इस मैच में नेविल की हार हो सकती है।
एंजो निराश नहीं करेंगे
कोई भी टैग-टीम मैच हो उन्हें पिटने के रोल में में रखा गया है। द ग्रेट बॉल्स ऑफ फॉयर पर एंजो का मुकाबला बिग कैस होगा, जहां पर एक बार फिर से उनकी हार देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिग कैस का भविष्य शानदार है और उनका माइक कौशल भी शानदार है। लेकिन आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते है कि एंजो भी काफी प्रतिभाशाली है और फैंस में वह काफी लोकप्रिय है, हो सकता है कि एंजो यहां पर जीत हासिल करें।
बेली के दखल से साशा की हार होगी
द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा बिल्स और साशा बैंक के बीच मुकाबला तय है। सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि हम यह नहीं कह रहे है कि बेली हील बन जाएंगी। पिछले कुछ महीनों से हमने देखा है कि कुछ कैरेक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। आप चाहे तो इस क्राउड की प्रतिक्रिया देख सकते हैं। एलेक्सा बिल्स और साशा बैंक के बीच मैच में बेली का दखल हो सकता है, जैसा कि आप जानते हैं दोनों काफी अच्छी दोस्त है, लेकिन अब समय आ गया है कि इनकी दोस्ती का अब अंत हो जाए, तो क्यों न द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से इसकी शुरुआत हो और बेली के दखल से साशा की हार हो जाए।
समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे
द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर सबसे बड़ा मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच होगा। फैंस को इस मैच का वाकई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होगा। समोआ जो की प्रोमो स्किल और उनकी क्षमता को देखते हुए ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए बुक किए गए है। उन्होंने रोमन रेंस, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस को हराकर इस मैच में शामिल होने का मौंका पाया है। इसमें कोई शक नहीं है कि लैसनर इस मैच में फेवरट है, लेकिन हमें लगता है कि अब समय आ गया है कि कोई फुल-टाइमर टाइटल होल्ड करें, और इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें लगता है कि समोआ जो सबको चौंकाते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेंगे।