बेली के दखल से साशा की हार होगी
द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा बिल्स और साशा बैंक के बीच मुकाबला तय है। सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि हम यह नहीं कह रहे है कि बेली हील बन जाएंगी। पिछले कुछ महीनों से हमने देखा है कि कुछ कैरेक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। आप चाहे तो इस क्राउड की प्रतिक्रिया देख सकते हैं। एलेक्सा बिल्स और साशा बैंक के बीच मैच में बेली का दखल हो सकता है, जैसा कि आप जानते हैं दोनों काफी अच्छी दोस्त है, लेकिन अब समय आ गया है कि इनकी दोस्ती का अब अंत हो जाए, तो क्यों न द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से इसकी शुरुआत हो और बेली के दखल से साशा की हार हो जाए।
Edited by Staff Editor